आगरा। गेंहू खरीद केंद्र सहकारी समिति कुकथाला पर खरीद नहीं होने पर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में किसानों ने खाट बिछाकर धरना दिया। जीएम को-ऑपरेटिव बैंक आगरा को बंधक बना लिया। जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। किसान जल सिंह, श्रीनिवास, राजकुमार शर्मा आदि करीब दर्जन भर किसानों ने अप्रैल माह में गेहूं बेचने के लिए अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। तबसे लेकर आज तक उन्हें तारीख पर तारीख मिलती रही, इससे परेशान आकर किसान धरने पर बैठ गए। तहसीलदार किरावली कृष्ण मुरारी दीक्षित पहुचे। एसडीएम किरावली विनोद जोशी, एसओ अछनेरा उदयवीर मलिक के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित किसानों को शांत कराया.उनकी मांग के अनुरूप कार्य कराया, इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने सचिव सहकारी समिति कुकथाला व प्रभारी गेंहू खरीद केंद्र वीरेंद्र प्रताप पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बॉबी, दीवान सिंह, भूरी सिंह, हरीबाबू, सौदान सिंह, बाबूलाल बाल्मीक, भवर सिंह, बच्चू सिंह, महेश, सचिन, मनीष आदि किसान मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive