AGRA 24 Jan. : संजय प्लेस डाकघर से किए गए पार्सल को मैनपुरी में खोलते ही धमाका हो गया जिससे चार लोग जख्मी हो गए. धमाके के तार आगरा के सुंदरपाड़ा से जुड़े होने से मैनपुरी की पुलिस ने आगरा में पूछताछ की. आगरा एटीएस टीम ने भी मैनपुरी में जाकर घटना स्थल की जांच-पड़ताल की है.


खोलते ही फट गया पार्सलमैनपुरी के आजाद नगर निवासी धर्मवीर सिंह प्रधानाचार्य हैं, थर्सडे शाम को उनके घर आगरा से पार्सल पहुंचा। धर्मवीर ने उसे खोलकर देखा, तो उसमें एक टार्च निकली। टेस्ट करने के लिए जैसे ही बटन दबाया। टार्च धमाके के साथ फट गई। मौके पर मौजूद चार लोग घायल हो गए और कमरे की छत फट गई। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। धर्मवीर ने आजाद नगर निवासी अनिल कुमार के खिलाफ ही नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।फर्जी निकला ड्डस्रस्रह्म्द्गह्यह्य


मैनपुरी से आए इंस्पेक्टर आरपी शर्मा टीम के साथ संजय प्लेस डाकघर इंक्वायरी करने आए। असिस्टेंट पोस्टमास्टर नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को 11.38 मिनट पर दो पार्सल हुए थे। पार्सल करने वाला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है, जो साफ दिखाई नहीं दे रहा है। पार्सल नाई की मंडी सुंदरपाड़ा निवासी अरविंद पुत्र होतीलाल ने किया था। छानबीन करने पर एड्रेस फर्जी निकला।मामूली है विस्फोट सामग्री

बम विस्फोट होने की खबर पर आगरा एटीएस के प्रभारी आलोक सिंह टीम के साथ वहां पहुंचे। उनका कहना है कि बम में मामूली विस्फोट सामग्री उपयोग की गई है। पीडि़त ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। जिससे लगता है कि पुरानी रंजिश के तहत ही घटना को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज क्लियर होने के बाद जल्द ही खुलासा हो सकेगा।

Posted By: Inextlive