- देर रात प्लेटफॉर्म एक के नजदीक स्टॉल में लगी आग

- सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड

AGRA। सैटरडे को देर रात आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर आग लगने से भगदड़ मच गई। इस आग में एक खान-पान की स्टॉल समेत कुछ जूते की पेटियां भी जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडि़यां मौके पर पहुंच गई, आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक काफी सामान जलकर खाक हो गया।

नहीं पता चला कारण

सैटरडे को देर रात गुवाहाटी एक्सप्रेस के रवाना हो के बाद स्टेशन वेंडर सो रहे थे, उसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक के समीप एक खान-पान के स्टॉल से धुंआ निकलने लगा, देखते ही-देखते धुंआ आग में तब्दील हो गया। इससे खान-पान का काफी सामान खाक हो गया। आग की चपेट में पार्सल की कुछ जूते की पेटियां भी आ गई। सूचना पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इस बारे में जीआरपी आगरा फोर्ट प्रभारी बीएम सिंह का कहना है कि आग स्टेशन के बाहर प्लेटफॉर्म नंबर एक से बाहर स्थित एक खोखे में लग गई थी, क्षेत्र रकाबगंज में आता है।

Posted By: Inextlive