फतेहाबाद में रिहावली मार्ग पर मंगलवार को घने कोहरे के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इसमें बाह फायर स्टेशन के प्रभारी समेत पांच दमकलकर्मी और एक होमगार्ड घायल हो गए. इसके साथ ही घायलों ने कुएं में गिरे सांड को रेस्क्यू करने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना इलाज कराया.

आगरा : फतेहाबाद के गांव रिहावली के जंगल मे रविवार को दोपहर में सांड़ कुएं में गिर गया था। इसकी जानकारी ग्रामीणों को सोमवार शाम को हुई। उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सांड़ को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया। नाकाम रहने पर पुलिस वहां से चली आई। इस पर गांव के ही गोसेवक सुशील शर्मा ने एसडीएम फतेहाबाद को जानकारी दी।


एसडीएम ने डीएम से बात कर फायर ब्रिगेड की टीम को रेस्क्यू के लिए रिहावली बुलाया। मंगलवार को सुबह बाह फायर स्टेशन से टीम मौके पर जा रही थी। फतेहाबाद तहसील के पास रिहावली मार्ग पर घने कोहरे के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में फायर स्टेशन, बाह प्रभारी रामनिवास के अलावा दमकलकर्मी अंकित राना, मोहम्मद असद, रोहित कुमार, राजकिरन, विक्रम ङ्क्षसह व होमगार्ड अर्जेंट ङ्क्षसह घायल हो गए।


उपचार न कराकर रिहावली पहुंची टीम
इसके बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम अपना इलाज कराने के बजाय रिहावली के जंगल पहुंची। थाने का फोर्स और पशुपालन विभाग की टीम भी वहां आ गई। दमकलकर्मियों ने कुएं में गिरे सांड़ को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। सांड़ को ट्रैक्टर की मदद से खींचा गया। इसके बाद घायलों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अपना इलाज कराया।

Posted By: Inextlive