- बाइक सवार तीन युवकों ने रात को किए चार फायर

- सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकार्ड, पुलिस लिख रही मुकदमा

आगरा: खंदारी के आजाद नगर में इंटर कॉलेज के बाबू सुशील गौतम के घर शुक्रवार रात बाइक सवारों ने फाय¨रग की। फायर करने के बाद वे भाग गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है। बाबू द्वारा तहरीर न दिए जाने पर पुलिस ने अपनी आर से मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना शुक्रवार को आधी रात की है। बुलट मोटरसाइकिल पर तीन युवक सुशील गौतम के घर के सामने पहुंचे। बाइक खड़ी करके वे घर की ओर देखने लगे। इसके बाद उन्होंने चार गोलियां चलाईं। एक युवक गालियां देते हुए गेट में लात मार रहा था। फाय¨रग की आवाज से सुशील और उनके परिवार के लोग जाग गए। बालकनी में जाकर देखा तब तक बाइक सवार भाग गए। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखने पर पूरी घटना की जानकारी हुई। घटनास्थल से 400 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है। मुख्य चौराहे पर रातभर पिकेट भी रहती है। इसके बाद भी बाइक सवारों ने बेखौफ अंदाज में फाय¨रग की। पुलिस मौके पर पहुंची और थाने में तहरीर देने को कहा। इसके बाद भी शनिवार दोपहर तक कोई तहरीर देने नहीं पहुंचा। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अजय कौशल ने बताया कि सुशील गौतक के बेटे सनी गौतम के खिलाफ हरीपर्वत, सिकंदरा और न्यू आगरा में छह मुकदमे दर्ज हैं। उसका ही किसी से विवाद हुआ होगा। जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा।

Posted By: Inextlive