आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के स्‍टूडेंट इन दिनों एनुअल फेस्‍ट की खुमारी में हैं. क्रिकेट कैरम रंगोली डिबेट सिंगिग और रैंप पर उतरकर अपने हुनर से सभी का दिल जीतने को बेताब हैं

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में दस दिनों के एनुअल फेस्ट की धूम है। सात दिनों के एनुअल फेस्ट फ़लेम्स की तैयारियों के साथ मेडिकल स्टूडेंट डिबेट में पाटिसिपेट कर अपने बुदि़ध कौशल का लोहा मनवाने रहे हैं । वहीं रंग बिरंगी रंगोली से अपने किएटिव टैलेंट से वे हर किसी को अपना मुरीद बनाने की भी तैयारी में जुटे हुए हें। दूसरी और ग्राउंड पर भी वे अपने दमखम से मैदान मारने की जोरआजमाइश में लगे हैं। क्रिकेट के मैदान में वे छक्के छुडा रहे हैं तो वहीं कैरम में कामयाबी की गोटियों को अपनी झोली में डालते नजर आ रहे हैं।

बदला है नजारा

आपगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ओटी, इमरजेंसी, लेक्चर से दूर मेडिको स्टूडेंट़ की एक अलग ही पाठशाला सजी है। हर कोई मस्ती इस पाठशाला में अपने हुनर का जलवा बिखेरने की तैयारी में जुटा हुआ है। एसएन मेडिकल कॉलेज के एनुअल फेस्ट फ़लेम्स के दौरान मंडे को सुबह मैराथन ऑर्गनाइज की गई इस मैराथन में तमाम स्टूडेंटस ने हिस्सा लिया। वहीं कॉलेज कैंपस में कैरम का कांपटीशन हुए। क्रिकेट ग्राउंड पर भी स्टूडेंट ने विपक्षी टीम के छक्के छुडाए। दूसरी ओर कॉलेज कैंपस में ही डिबेट कांपटीशन के दौरान स्टूडेंट ने अपने बुदि़ध कौशल का परिचय दिया।

रैंप पर उतरने की बेकरारी

मेडिकल कॉलेज में फ़लेम्स का मोस्ट अवेटेड इवेंट रैंप शो के लिए स्टूडेंट के बीच खासी बेकरारी है। सिंगिंग के लिए जहां उन्होंने सुर और ताल के साथ रियाज कर खुद के टैलेंट को मांजा। वहीं रैंप पर इतराकर चलने की अदा को और निखारने की भी तैयारियां चलती रहीं। एनुअल फेस्ट में मिस एसएनएमसी और मिस्टर एसएनएमसी का टाइटल अपने नाम करने की दीवानगी स्टूडेंट में साफ झलक रही है। इसे हासिल करने के लिए वे दिन रात प्रैक्टिस में जुटे हैं।

Posted By: Inextlive