- छह जुलाई को एडीए की महिला कर्मचारी ने लगाए थे आरोप, आठ सदस्यीय कमेटी की जांच में पाया गया दोषी

- अपर मुख्य सचिव, वित्त के आदेश पर वित्त नियंत्रक साधना श्रीवास्तव करेंगी जांच

आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के पूर्व वित्त नियंत्रक सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी यौन उत्पीड़न में फंस गए हैं। वर्तमान में वह अपर आयुक्त वित्त, प्रयागराज हैं। एडीए की महिला कर्मचारी ने छह जुलाई को सिद्धार्थ शंकर पर आरोप लगाए थे और कार्यालय में हंगामा किया था। लोहामंडी थाने में तहरीर दी थी। एडीए उपाध्यक्ष डॉ। राजेंद्र पैंसिया के आदेश पर सचिव राजेंद्र प्रसाद और विशेष कार्याधिकारी गरिमा सिंह की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी गठित हुई थी। कमेटी ने जांच में अफसर को दोषी पाया। इसी आधार पर अपर मुख्य सचिव, वित्त राधा एस चौहान ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय की वित्त नियंत्रक साधना श्रीवास्तव को जांच के आदेश दिए हैं।

यह आरोप मिले सही

जांच में पाया गया कि अफसर ने महिला कर्मचारी को अपने रिटाय¨रग रूम में बैठाकर सरकारी कामकाज कराया। कई मेल की हिस्ट्री को डिलीट कर दिया गया। वहीं कई बार कर्मचारी को कंप्लीमेंट भी दिया गया।

Posted By: Inextlive