ताजनगरी में कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है. सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मिला. रविवार को शाहगंज स्थित कोठी मीना क्षेत्र में मिले कोविड पॉजिटिव रिटायर्ड बीमा कर्मचारी के संपर्क में आए अन्य बुुजुर्ग 60 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. आगरा में बीते पांच दिनों में चार कोरोना संक्रमित मिल चुके हैैं.

आगरा(ब्यूरो)। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को रिटायर्ड बीमा कर्मचारी के संपर्क में आए 19 लोगों के सैैंपल लिए गए थे। इनमें से 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मरीज को हल्के लक्षण मिले हैैं।

नहीं मिली ट्रैवल हिस्ट्री
आगरा में अभी तक चार कोरोना के मरीज मिल चुके हैैं। इनमें से किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। 23 मार्च को विजय नगर कॉलोनी निवासी मोबाइल कारोबारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 25 मार्च को मोबाइल कारोबारी की पत्नी में कोरोना संक्रमण मिला था। रविवार को रिटायर्ड बीमा कर्मचारी की भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोविड का संक्रमण आगरा से ही लगा है। ऐसे में सभी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना चाहिए। क्योंकि पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है।

घर में कोई संक्रमित हो तो बरतें एहतियात
कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए विशेषज्ञों का कहना है कि यदि घर में कोई बीमार हो तो एहतियात बरतें। मरीज को आइसोलेट कर दें। खुद मास्क पहनें और साफ-सफाई का ध्यान रखें। लक्षण दिखने पर डॉक्टर से परामर्श लें और अपनी जांच कराएं।

ताजमहल पर जांच बढ़ेगी
सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ताजमहल पर सैैंपलिंग बढ़ाई जाएगी। अभी केवल ईस्ट गेट पर ही सैैंपलिंग की जा रही है। लेकिन अब वेस्ट गेट पर भी पर्यटकों के सैैंपल लिए जाएंगे। जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।

सोमवार को लिए 1155 सैैंपल
सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। शहर में ताजमहल, आईएसबीटी सहित 60 स्थानों पर कोविड सैैंपल लिए जा रहे हैैं। सोमवार को विभाग द्वारा 1155 कोरोना सैैंपल लिए गए हैैं। अब तक रोजाना लगभग 800 सैैंपल लिए जा रहे थे। अब इसे और अधिक बढ़ाया जा रहा है।

ओपीडी में बढ़ रहे सर्दी-जुकाम के मरीज
एक ओर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर वायरल पैर पसार रहा है। ओपीडी में सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैैं। सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में लगभग 1800 मरीज आए। इनमें से 60 परसेंट मरीजों में सर्दी-जुकाम और बुखार सहित निमोनिया आदि के लक्षण मिले। डॉक्टर्स द्वारा मरीजों को मास्क पहनने और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए जा रहे हैैं।

इन दिनों में मिले कोरोना के मरीज
23 मार्च : विजय नगर कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय मोबाइल कारोबारी
25 मार्च : कोरोना संक्रमित मोबाइल कारोबारी की पत्नी
26 मार्च : कोठी मीना बाजार क्षेत्र निवासी 64 वर्षीय रिटायर्ड बीमा कर्मचारी 27 मार्च: रिटायर्ड बीमा कर्मचारी के संपर्क में आए 60 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि


सोमवार को कोठी मीना बाजार क्षेत्र में रविवार को मिले बुजुर्ग के संपर्क में आए व्यक्ति में कोरोना संक्रमण मिला है। अब जिले में चार एक्टिव मरीज हो गए हैैं।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
बचाव के लिए यह करें
मास्क लगाएं
भीड़-भाड़ से बचें
हाथों को साफ करते रहें
मच्छरदानी का प्रयोग करें
ठंडी चीजें न लें
एसी एकदम से न चलाएं
पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें
मौसम ठंडा होने पर गर्म कपड़े पहनें
अच्छा खाना खाएं
पानी खूब पीएं

Posted By: Inextlive