एटा और फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं सदस्य, पुलिस ने कार और सोने के गहने किए बरामद

आगरा। हाईवे पर कार में सवारी बैठाकर लूटने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। गैंग में तीन युवक और एक महिला शामिल है। पुलिस ने इनसे सोने के गहने बरामद किए हैं।

आइएसबीटी से एक अक्टूबर को एक व्यक्ति को कार में बैठाकर शातिरों ने 28 हजार लूट लिए थे। इसके बाद दो दिसंबर को शातिरों ने न्यू आगरा क्षेत्र में हाईवे से सवारी बैठाकर गहने लूट लिए। पुलिस इन घटनाओं के बाद गैंग की तलाश में लगी थी। फर्रुखाबाद के रवि, कायमगंज के नन्नू, मैनपुरी के भोगांव निवासी हैप्पी और एटा के अलीगंज निवासी एक महिला को न्यू आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन दोनों घटनाओं का पर्दाफाश हो गया। शातिरों से आई-20 कार, दो झुमकी, एक मंगलसूत्र और 45 हजार रुपये बरामद हुए हैं। एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने बताया कि शातिर हाईवे पर कार में सवारियों को बैठाकर ले जाते थे। रास्ते में उन्हें लूटकर रोड किनारे फेंक देते थे। शातिरों से दो घटनाओं के संबंधित माल बरामद कर लिया गया है। अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Posted By: Inextlive