सम्मान के साथ आए उपभोक्ता, शुरू हुआ अन्न महोत्सव

आगरा: राशन दुकानों को सजाया गया था, तो उन पर टीवी भी लगाया गया था। महीने में दो बार इन्हीं दुकानों पर कतार लगाने वाले कार्ड धारकों को ससम्मान निमंत्रण देकर बुलाया गया था। थैले में नि:शुल्क अनाज मिला तो चेहरे पर मुस्कान आ गई। दोपहर एक बजे सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हुआ तो उन्होंने किए गए कार्यों को गिनाया और अयोध्या में श्रीराम मंदिर की आधारशिला की वर्षगांठ का भी दिन है कार्ड धारकों को बताया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हुआ और उन्होंने कोरोना काल में किए गए कार्यों को गिनाया, तो वैक्सीनेशन का महत्व भी समझाया। आगरा के कार्ड धारक संवाद में सम्मिलित नहीं थे, लेकिन लाइव प्रसारण में पीएम के सवाल उन्होंने भी सुने। पीएम ने कई जिलों के कार्ड धारकों से राशन समय पर मिलता है? कितना मिलता है? आदि सवाल किए और प्रदेश सरकार के कायरें की प्रशंसा भी की।

टीवी पर सुनाया पीएम का संबोधन

गुरुवार से पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत राशन वितरण की शुरुआत हो गई है। इस दिन को अन्न महोत्सव के रूप में मनाया गया और पीएम, सीएम का संबोधन जिले की 1268 राशन दुकानों पर टीवी लगाकर कार्ड धारकों को सुनाया गया। एक, दो स्थानों पर व्यवस्था गड़बड़ाई, जिसे कुछ देर में दुरुस्त कर लिया गया। पीएम के संबोधन से पहले कार्यक्रम की सफलता के लिए शहर में एक दिन पहले से डेरा डाले हुए अपर मुख्य सचिव, सचिवालय हेमंत राव, जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने दो दर्जन से अधिक दुकानों का निरीक्षण किया और वहां तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने मौजूद कार्ड धारकों से कितना राशन मिलता है? निश्शुल्क मिलता है कि नहीं? आदि सवाल भी किए। मौजूद कार्ड धारकों ने सकारात्मक जवाब दिया। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही अपर मुख्य सचिव खेरिया मोड़ स्थित राशन दुकान पर पहुंचे और यहां संबोधन सुना। आधे संबोधन के बाद पास में ही मौजूद अर्जुन नगर की दुकान और दूसरी दुकानों पर पहुंचे और यहां भी कार्ड धारकों के साथ पीएम के संबोधन को सुना। आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सतेंद्र यादव ने बताया कि सभी दुकानों पर कार्यक्रम को उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच-पांच किलोग्राम राशन वितरित किया गया।

Posted By: Inextlive