-सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार 141 रहा एक्यूआई

-सोमवार को 148 रहा था एक्यूआई, प्रदूषक तत्व घटे

आगरा: ताजनगरी की वायु गुणवत्ता में मंगलवार को और सुधार आया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 141 दर्ज किया गया, जो कि सोमवार के एक्यूआई 141 से कम था। रविवार को हुई बारिश के बाद आगरा की हवा में घुले प्रदूषक तत्वों की मात्रा में कमी आई है।

मध्यम रही स्थिति

संजय प्लेस स्थित ऑटोमैटिक मानीट¨रग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर सीपीसीबी प्रतिदिन शाम को आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी करता है। सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआई 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है। आगरा में मंगलवार को वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में रही। यहां हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी रही। अति सूक्ष्म कण मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के चार गुना से अधिक रहे। कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 37 गुना से अधिक रही।

प्रदूषक तत्वों की स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 6, 150, 110

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 20, 68, 40

ओजोन, 1, 85, 58

अति सूक्ष्म कण, 53, 253, 141

Posted By: Inextlive