- पांच महीने में सात बार लीक हो चुकी है पाइपलाइन

- टेंडर होने के बाद भी अब तक शुरू नहीं हुआ मरम्मत कार्य

आगरा। मदिया कटरा चौराहे पर बुधवार को फिर एक बार लीकेज होने से गंगाजल सड़कों और नालियों में बहने लगा। विडम्बना की बात तो ये है कि जलकल द्वारा टेंडर किए जाने के बाद भी अभी तक लीकेज की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया जा सका है। लोगों के हक का गंगाजल सड़कों और नालियों में बह रहा है। जिम्मेदार अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे।

लाइन में भर जाती है गंदगी

मदिया कटरा पाइपलाइन अब तक पांच महीने में सात बार लीक हो चुकी है। मेन राइजिंग पाइपलाइन सिकंदरा वाटरव‌र्क्स से आती है। जुलाई से पाइपलाइन लगातार लीकेज हो रही है। लीकेज होने से जब पाइपलाइन में पानी बंद होता है, तो वैक्यूम के चलते वह हवा के साथ गंदगी खींच लेंती हैं। फिर पेयजल आपूर्ति होने पर गंदे पानी की सप्लाई होती है।

इन क्षेत्रों में सप्लाई

संजय प्लेस

सूर्य नगर

लॉयर्स कॉलोनी

मदिया कटरा

तोता का ताल

दयालबाग

अदनबाग

नगला पदी

गणेश नगर

विद्या नगर

पंजाबी बाग

खंदारी

लोहामंडी आदि

बॉक्स में

जीवनी मंडी से इन इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई

बेलनगंज

रावतपाड़ा

बल्केश्वर

नरायच

कचहरी घाट

यमुनापार

ट्रांस यमुना कॉलोनी

दरेसी

सुभाष बाजार

छीपीटोला

आवास विकास कॉलोनी सेक्टर पांच

वर्जन

मदिया कटरा मेन राइजिंग पाइपलाइन की लीकेज की मरम्मत जल्द ही शुरू की जाएगी। इसका टेंडर हो चुका है। कुछ दिन के लिए संबंधित एरिया की पेयजल आपूर्ति बाधित रह सकती है।

आरएस यादव जीएम जलकल

Posted By: Inextlive