थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से तलाशी लेने पर 9 किलो 660 ग्राम गांजा बरामद किया है पुलिस ने उस कार को भी कब्जे में क र लिया है इससे गांजा की सप्लाई हो रही थी. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह इस खेप को कहां सप्लाई करने जा रहे हैं.


आगरा। कार एसपी सिटी के विकास कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी लोहामंडी के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी शाहगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में 13 अगस्त को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र छऊआ फाटक पर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक कार ब्रिजा कार सामने से आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोक लिया गया।

पुलिस ने की आरोपियों की घेराबंदी
कार में सवार दोनों व्यक्ति पुलिस को देख सकपका गए और भागने की कोशिश करने लगे, इस पर पुलिस को शक होगा गया कि कार में कुछ आपत्तिजनक वस्तु रखी है।

इस पर पुलिस टीम ने कार की तलाशी शुरू कर दी। कार के डैशबोर्ड चैक कराने की कहने पर एक व्यक्ति विरोध करने लगा, इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा पीछा कर भाग रहे व्यक्ति सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कार से बरामद किया 9 किलो गांजा
डैशबोर्ड की तलाशी लेने पर नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जो वजन कराने पर पुलिस को 9 किलो 660 ग्राम प्राप्त हुआ। इस संबंध में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया।


सप्लाई कहां होनी थी पूछ रही पुलिस
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम दोनों व हमारा एक अन्य साथी विनोद तिवारी मिलकर गांजे की तस्करी का काम करते हैं। बेचने के बाद जो पैसा मिलता है उसे हम तीनों हिस्सा बराबर बांट लेते हैं। आपके चैकिंग करता देख पकड़े जाने के डर से वे भाग रहे थे। इस पर पुलिस ने उनको दबोच लिया। इस खेप को कहां सप्लाई करने जा रहे थे, इसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पकड़े गए गांजा तस्कर
-अरविन्द कुमार पुत्र लवहर पासवान उम्र 38 वर्ष निवासी गांव सकरपुरा थाना बखरी जिला बेगूसराय बिहार
-अखिलेश यादव पुत्र दुर्गा यादव निवासी गांव सरेया खास, पोस्ट सरेया थाना गोविंद गंज जनपद पूर्वी चंपारन बिहार


आरोपियों से बरामदगी
-9 किलो 660 ग्राम गांजा
-एक कार मारुती ब्रीजा
-2 मोबाइल भी किए बरामद


आरोपियों को पकडऩे वाली टीम
चेकिंग के दौरान गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही, विपिन सिंह तेवतिया, उनि सत्येन्द्र सिंह चौहान, अमित कुमार, प्रदीप और प्रशान्त तेवतिया शामिल रहे।

Posted By: Inextlive