कैंप लगाकर वंचित पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलवाएं . बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य करें. सड़क गढ्डा मुक्ति का काम बारिश के बाद ही शुरु कराएं. शनिवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की मीटिंग में विकास कार्यों की समीक्षा की. मीटिंग में उन्होंने कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा.


आगरा। मीटिंग के दौरान मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहित जनपद में संचालित सभी विकासपरक योजनाओं की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के दिलाएं ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाभार्थियों को ट्रेनिंग देने के साथ रोजगार मेले का आयोजन कर रोजगार मुहैया कराया जाए। उन्होंने एलडीएम को समय से सूचना उपलब्ध कराने को कहा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वरहन में बनाई गई सड़क का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश सीडीओ को दिए।

ये रहे मौजूद
कैबिनेट मन्त्री बेबी रानी मौर्य, होमगार्ड एवं कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया, विधायक डॉ। जीएस। धर्मेश, डॉ। धर्मपाल, पुरषोत्तम खंडेलवाल, छोटे लाल वर्मा, बाबूलाल चौधरी, भगवान सिंह कुशवाहा, एमएल सी, आकाश अग्रवाल, मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं डीएम प्रभु एन सिंह समेत ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive