एक दुकान से सात महीने पहले चोरी किए गए मोबाइल को आरोपी ने अपने ही परिजनों को गिफ्ट कर दिया. यहां तक की आरोपी ने चोरी का एक मोबाइल खुद भी यूज करने की कोशिश की. उसने जैसे ही नए फोन में सिमकार्ड डाला तो पुलिस को सर्विलांस की मदद से सुराग मिल गया. इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.


आगरा: सोमवार रात पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 26 मोबाइल बरामद किए हैं। एसएसपी सुधीर कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि 21 मई 2021 की रात को जयपुर हाउस मार्केट में निखिल कुमार की मोबाइल की दुकान में चोरी हो गई थी। चोर पीछे की दीवार काटकर वहां से 38 मोबाइल, चार्जर, पावर बैंक आदि ले गए थे। पीडि़त ने मुकदमा दर्ज कराया था। पक ड़े गए आरोपी अर्जुन ङ्क्षसह निवासी नौबस्ता लोहामंडी ने पूछताछ में बताया कि सात महीने तक उसने मोबाइल सिम डालकर चालू नहीं किए। सात महीने बाद उसे लगा कि पुलिस व दुकानदार इन मोबाइल को भूल गई होगी.आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने नए साल पर परिजनों को चोरी के मोबाइल गिफ्ट कर दिए। जबकि कुछ मोबाइल परिचितों को सस्ते में बेच दिया था। वह खुद भी चोरी के मोबाइल में सिम डालकर चला रहा था।

Posted By: Inextlive