-शाहगंज का मामला, पीडि़त ने साइबर सेल में की थी शिकायत

-कंपनी से जानकारी हासिल कर आरोपित को किया गिरफ्तार

आगरा: शातिर ने परिचित के मोबाइल से ओटीपी चुरा कर गोल्ड लोन की रकम चुका दी। खाते से रकम निकालने का मैसेज आने पर पीडि़त ने साइबर सेल में शिकायत की थी । पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

शाहगंज निवासी मनोज कुमार ने पिछले महीने एसएसपी से अपने खाते से 50 हजार रुपये साइबर शातिर द्वारा निकालने की शिकायत की थी । एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच सौपी। साइबर सेल ने छानबीन की तो पता चला कि शातिर ने मणप्पुरम गोल्ड को यह रकम ट्रांसफर की थी । वहां से जानकारी करने पर पता चला शाहगंज के दौरेठा निवासी शिवम ने कंपनी से गोल्ड लोन लिया था। यह रकम उसी ने चुकाई थी । इसके आधार पर साइबर सेल ने आरोपित शिवम को गिरफ्तार कर लिया। शिवम ने पूछताछ में बताया मनोज उसका परिचित था। मनोज को मोबाइल पर आनलाइन बैं¨कग के बारे में जानकारी नहीं है। उसने इसका फायदा उठाते हुए मोबाइल से ओटीपी चुराकर अपना गोल्ड लोन चुकता कर दिया। यह रकम उसने कहां ट्रांसफर की, इसकी जानकारी मनोज को न हो । इसलिए उसके मोबाइल आए ओटीपी और मैसेज दोनों को डिलीट कर दिया था। साइबर धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह राघव, साइबर सेल के सुल्तान सिंह, विजय तोमर, इंतजार आदि थे ।

Posted By: Inextlive