आगरा। जीआरपी ने शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान एक युवक व युवती को दबोच लिए। जामा तलाशी में इनके पास से 10 किग्रा। गांजा बरामद किया गया है। बाजार में गांजे की कीमत एक लाख रुपये बताई गई है। एसपी रेलवे जोगेंद्र कुमार के निर्देशन पर सीओ जीआरपी गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कैंट प्रभारी विजय सिंह चक की अगुवाई में चेकिंग की गई। तस्करों से पूछताछ में कई जानकारी हाथ लगी हैं।

पूरा नेटवर्क कर रहा काम

पकड़े गए युवक ने अपना नाम जितेन्द्र मालाकार पुत्र शंकर मालाकार निवासी भागलपुर बिहार और युवती ने अपना नाम रवीना बेगम पत्नी मेराज निवासी मालदा टाउन जिला काटा गौड पश्चिम बंगाल बताया है। इस बारे में सीओ जीआरपी ने बताया कि इनका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है। ये विशाखापटनम से गांजा लेकर आते हैं। दिल्ली के लिए डिलीवरी करते हैं। इसके बदले में इनको 5 से 6 हजार रुपये के साथ खाने-पीने का खर्चा मिल जाता है। उन्होंने बताया कि पहले गैंग के सदस्य केवल पुरुष थे, अब इन्होंने महिलाओं और कॉलेज गोइंग ग‌र्ल्स को भी शामिल कर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी गांजे की तस्करी में इंटर की स्टूडेंट पकड़ी जा चुकी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल

जयप्रकाश सिंह, एसआई जितेंद्र सिंह, मनोज कुमार सíवलांस प्रभारी जीआरपी आगरा, सुशील तिवारी,

प्रवेंद्र कुमार सíवलांस टीम, लोकेश कुमार सíवलांस टीम, सुमित सिंह, रजनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive