जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से बुधवार को भी कई एरियाज में नहीं हुई पानी की सप्लाई जलकल विभाग ने प्रभावित एरियाज में टैंकरों से की पानी की सप्लाई आगरा स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कनेक्ट की जा रही है लाइन.

आगरा(ब्यूरो)। जीवनी मंडी वाटरवक्र्स पर 1200 एमएल की पानी की लाइन कनेक्ट करने का काम बुधवार को भी पूरा नहीं हो सका। ये कार्य आगरा स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। लाइन को 100 एमएलडी प्लांट से कनेक्ट करना है। अधिकारियों की मानें तो गुरुवार सुबह तक कार्य पूरा हो सकता है। शाम से सप्लाई सामान्य हो सकती है।

देररात तक जारी रहा कार्य
जीवनी मंडी वाटरवक्र्स पर लाइन जोडऩे का काम बुधवार देररात तक जारी रहा। इस कार्य को आगरा स्मार्ट सिटी प्रा। लि। की ओर से किया जा रहा है। इसके चलते ताजगंज, कोतवाली समेत कई एरियाज में पानी नहीं पहुंचा। गुुरुवार सुबह तक इस कार्य को पूरा किया जाएगा। शाम से सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है। जलकल विभाग के अधिकारियों की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से सप्लाई की गई। इसके लिए विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है।


टैंकर के लिए यहां करें कॉल
8192095401

इन एरियाज में सप्लाई प्रभावित
ताजगंज
कोतवाली
रकाबगंज
जीवनी मंडी
यमुनापार
बल्केश्वर
कमलानगर
विजय नगर
मुगल रोड
काला महल आदि

एक महीने से आ रहा बदबूदार गंदा पानी
आगरा। मारुति एस्टेट स्थित मन्नू विहार फेज टू के निवासी पिछले एक महीने से परेशान हैं। इसकी वजह नाली का बदबूदार व गंदा पानी हो, जो सबमर्सिबल से आ रहा है। इस कारण वहां पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है। बुधवार को इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त अमित गुप्ता व जिलाधिकारी प्रभु एन ङ्क्षसह से मुलाकात की। उन्हें बताया कि एक महीने पूर्व टेलीकॉम कंपनी ने तार डालने के लिए खोदाई की थी, उसके दो दिन बाद से घरों में लगे सबमर्सिबल पंप से गंदा और बदबूदार नाली का पानी आ रहा है, जिस कारण वह पीने के पानी तक को मोहताज हैं। टैंकरों से भी बमुश्किल सप्लाई हो पा रही है। जलकल विभाग व नगर निगम को अवगत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस दौरान श्याम भोजवानी, भूपेंद्र शर्मा, मुरली धर, जेठानंद, घनश्याम भागवानी, हरीश कुमार, गोवर्धन दास, धर्मवीर, डॉ। मोटवानी आदि मौजूद थे।

दयालबाग में शुरू की भूख हड़ताल
दयालबाग की 34 कॉलोनियों में गंगाजल की सप्लाई की मांग को लेकर नगला हवेली में क्षेत्रीय लोगों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। छह महीने पहले लॉयर्स कॉलोनी में पानी की लाइन बिछाने का टेंडर हुआ था। अभी तक लाइन बिछना शुरू नहीं हुई है। बुधवार को वल्र्ड बैंक यूनिट, जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर महेश कुमार गौतम भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचे। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों से बातचीत की। उनसे भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील की। सौरभ चौधरी, सत्यवीर चौधरी, नीरज यादव ने पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू करने को लेकर ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर भूख हड़ताल समाप्त करने से इंकार कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से जल भी त्याग देंगे।


जीवनी मंडी वाटरवक्र्स पर आगरा स्मार्ट सिटी प्रा.लि। की ओर से 1200 एमएम की पाइपलाइन जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। बुधवार रात को भी कार्य जारी रहा। जहां भी जरूरत होगी, वहां टैंकर से सप्लाई की जाएगी। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है।
एसके श्रीवास्तव, सचिव, जलकल

पिछले कई दिनों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। कई बार समस्या को लेकर शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।

नितिन


पिछले तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। टैंकर के लिए कॉल किया, लेकिन वह भी काफी समय बाद पहुंचा। इससे पानी के लिए परेशान होना पड़ा।
दीपक दक्ष


जीवनी मंडी वाटरवक्र्स

क्षमता:225 एमएलडी

90 एमएलडी के प्लांट का जीर्णोद्धार किया जा रहा है
135 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति होती है।

खासियत: अगर गंगाजल नहीं मिलता है तो 100 एमएलडी यमुनाजल की आपूर्ति की जा सकती है।

Posted By: Inextlive