आगरा: तेज धूप और उमस ने लोगों को बुरा हाल कर रखा है, इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी। मंगलवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री अधिक पहुंच कर 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को दिन का तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे बाद मौसम बदल जाएगा और बरसात हो सकती है। 23 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे, इससे तापमान में भी गिरावट आएगी।

मरीजों की बढ़ी संख्या

मौसम में हो रहा परिवर्तन लोगों को बीमार कर रहा है। ओपीडी और इमरजेंसी में ब्लड प्रेशर और वायरल के मरीजों की संख्या में 30 फीसद तक इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज बुखार, पेट दर्द, डायरिया और ब्लड प्रेशर से संबंधित पहुंच रहे हैं। यही हाल एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी का भी है।

Posted By: Inextlive