संबंधित एजेंसी मांगेगी कोरोना वैक्सीनेशन कार्ड जिला आपूर्ति अधिकारी ने दिए निर्देश.

आगरा( ब्यूरो)। यदि आपने अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई हैैं तो खाना पकाने के लिए सिलेंडर घर पर नहीं आएगा। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैैं। इस बार जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अनूठा प्रयास किया गया है। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाकर ही एलपीजी सिलेंडर घर पर पहुंचेगा।

गोदाम से लेना होगा सिलेंडर

जिले में एलपीजी कनेक्शन धारक 100 फीसद हाउस होल्ड को पार कर चुके हैं। अब एलपीजी बुङ्क्षकग के ठीक बाद संबंधित एजेंसी से उपभोक्ता के पास फोन कॉल जाएगा। निर्धारित वाट्सएप नंबर पर वैक्सीनेशन कार्ड मंगाया जाएगा। कार्ड प्रस्तुत न करने पर उपभोक्ता को होम डिलीवरी नहीं कराई जाएगी। फिलहाल असुविधा न हो इसलिए गोदाम से सिलेंडर दे दिया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बिना वैक्सीनेशन एलपीजी होम डिलीवरी पर रोक लगाई जा रही है। प्रयास एक ही है कि सभी जागरूक होकर वैक्सीनेशन करा लें।

Posted By: Inextlive