आगरा. ब्यूरो ताज महोत्सव संग आगरा में हॉट एयर बैलून की रोमांचक उड़ान शुरू होगी. हॉट एयर बैलून में उड़ान भरते हुए पर्यटक आसमान से ताजमहल आगरा किला व अन्य स्मारकों का मोहक नजारा देख सकेंगे. आगरा विकास प्राधिकरण एडीए ने इसकी जिम्मेदारी स्काई वोल्ट््ज कंपनी को सौंपी है. कंपनी उड़ान के लिए प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित करेगी. इससे आगरा के पर्यटन में रोमांच का नया रंग जुड़ेगा.

कंपनियों से मांगे थे आवेदन
गोल्डन ट्रायंगल दिल्ली-आगरा-जयपुर में ताजनगरी पर्यटन का बड़ा केंद्र है। यहां पिछले वर्ष 71.05 लाख भारतीय और विदेशी पर्यटक आए थे। आगरा घूमने आने वाले टूरिस्ट्स को रोमांच का अनुभव कराने की एडीए की योजना है। एडीए ने पिछले महीने हॉट एयर बैलून की राइड को कंपनियों से आवेदन मांगे थे। देश की प्रमुख हॉट एयर बैलून की उड़ान कराने वाली कंपनियों में शामिल स्काई वोल्ट््ज को एडीए ने चुना है।

कंपनी तय करेगी किराया
कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने ताज महोत्सव (17 से 27 फरवरी तक) के आयोजन से पूर्व हॉट एयर बैलून की उड़ान शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। इसे देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है। सूर्योदय के समय ताजमहल की पश्चिमी दिशा से पूर्वी दिशा में ढाई से चार किमी दूरी की एक घंटे की अवधि की हॉट एयर बैलून की उड़ान हुआ करेगी। बैलून की उड़ान का किराया कंपनी तय करेगी। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि 15 से 20 फरवरी के मध्य हॉट एयर बैलून की उड़ान शुरू कर दी जाएगी। शुरुआत में एक बैलून रहेगा। आवश्यकता के अनुसार बैलून की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। बैलून की उड़ान को अनुमति संबंधित प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

एयर डाइङ्क्षनग में हो सकती है देरी
एडीए की यमुना किनारा रोड पर स्थित चंद्रशेखर आजाद उद्यान में एयर डाइङ्क्षनग कराने की योजना है। हैदराबाद की कंपनी को इसकी जिम्मेदारी मिली है। क्रेन के माध्यम से टूरिस्ट्स को 70 फीट की ऊंचाई पर लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। टूरिस्ट्स व्यंजनों का स्वाद लेते हुए ताजमहल, आगरा किला और मेहताब बाग का दीदार कर सकेंगे। एयर डाइङ्क्षनग की शुरुआत जनवरी के बीच में होनी थी। लेकिन ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते सामान आने में देरी हुई.अब इसके फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

2015-2016 में हुआ था फेस्टिवल
आगरा में वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन कराया गया था। तब सुबह के समय हाथीघाट व पीएसी मैदान से हॉट एयर बैलून की उड़ान हुई थी। शाम के समय रस्सी से बंधे बैलून को निर्धारित ऊंचाई तक ले जाया जाता था।

71.05 लाख टूरिस्ट्स आए थे 2023 में आगरा
17 से 27 फरवरी तक होगा ताज महोत्सव


15 से 20 फरवरी के मध्य हॉट एयर बैलून की उड़ान शुरू कर दी जाएगी। शुरुआत में एक बैलून रहेगा। आवश्यकता के अनुसार बैलून की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। बैलून की उड़ान को अनुमति संबंधित प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
चर्चित गौड़, उपाध्यक्ष, एडीए

Posted By: Inextlive