- एक मकान पूरी तरह ढहा, तमाम में मोटी दरारें

- आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, विधायक पहुंचे

मथुरा: शहर में मकान फटने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। फटान टीलों पर बसे आबादी क्षेत्र से ही शुरू हुआ है। बीते शनिवार की मूसलाधार बारिश के बाद मकानों के फटने की आशंका बनी हुई थी, लेकिन एक बार फिर नगर पालिका परिषद की लापरवाही सामने आई है। शहर की घनी आबादी काजी पाड़ा में आधा दर्जन मकान फट गए हैं, जबकि आसपास कई मकानों में छह इंची दरारें आ गयी हैं। तमाम परिवार पलायन कर गए हैं।

द्वारिकाधीश मंदिर के पीछे बजरिया में काजी पाड़ा मोहल्ला की पाइप लाइन काफी दिनों से लीक कर रही थी। लीकेज का पानी घरों की नींव में समाता चला गया। स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की, लेकिन जलकल से किसी ने आकर लाइन चेक नहीं की। तीन दिन पहले भी स्थानीय निवासी पालिका के ईओ के पास पहुंचे और लाइन लीकेज तत्काल सही न कराए जाने पर मकान फटने की आशंका जताई। उन्होंने मौके का निरीक्षण तो करने का आश्वासन दिया, लेकिन वह बुधवार की रात को पहुंचे और गुरुवार को सुबह लाइनमैन भेजने का आश्वासन देकर चले गए । इस बीच गुरुवार की सुबह आधा दर्जन मकान ढहने लग गए। एक मकान पूरी तरह गिर गया, जबकि पांच मकानों में कुछ न कुछ हिस्सा ढहना शुरू हो गया। शिराज खान का मकान पूरी तरह ढह गया है तो राशिद अली, शमीम अहमद, राजिक अली, सगीर अहमद, मेहराज मुल्ला और पप्पू मंसूरी के मकान इतनी बुरी तरह फटे हैं कि उनमें रहने की स्थिति ही नहीं है। ये परिवार अन्यत्र पलायन कर गए हैं। इनके अलावा आरसी चतुर्वेदी के मकान छह इंची से ज्यादा मोटी दरारें आ गयी हैं। चतुर्वेदी मकान में रहते नहीं हैं, लेकिन उनका मकान गिरासू हो गया है। जवाहर सिंह चौहान के मकान में भी बड़ी दरारें आ गयी हैं। आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह स्वामी घाट पर जाम लगा दिया और नारेबाजी के मध्य पालिका प्रशासन का पुतला फूंका। करीब एक घंटे चले जाम के दौरान बंगाली घाट पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर विधायक प्रदीप माथुर मौके पर आए और शुक्रवार को सबको डीएम के पास ले जाकर लोहिया आवास आवंटन कराने का आश्वासन दिया। इसी दौरान सपा नेता भी पहुंच गए और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। बाद में जलकल की पहुंची टीम ने लाइन चेक की तो वह लीकेज निकली। उसकी मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया।

Posted By: Inextlive