तीसरी लहर से निपटने को अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभागहेल्पलाइन नंबर किए जारी 0562-2600508 2600412 और 9458569043 पर बता सकते हैैं परेशानी

आगरा(ब्यूरो) ताजनगरी में कोरोना वायरस अब तक की सबसे तेज रफ्तार से अपने पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग बीते सात महीने से ही इससे निपटने की तैयारी कर रहा था। अब तीसरी लहर के आने के बाद इन तैयारियों को जमीन पर उतारा जा रहा है। कोविड वार्ड के साथ-साथ आईसीयू, वेंटिलेटर को मॉकड्रिल के जरिए परखा जा रहा है। संक्रमण की दर बढऩे से कोविड सैैंपलिंग भी तेज कर दी गई है।

सैैंपलिंग के लिए बना दिए 52 बूथ
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर कोविड सैंपलिंग बूथ बना दिए गए हैं। यदि किसी को कोरोना के लक्षण हैं तो वह इन केंद्रों पर जाकर अपनी कोविड जांच करा सकते हैं। सीएमओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सबसे जरूरी है कि इसकी पहचान कर मरीज को दूसरों से अलग किया जाए, जिससे कि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। इसके लिए सबसे जरूरी जांच है। इसलिए यदि किसी को कोई लक्षण आता है तो वो अपनी सैैंपलिंग सेंटर पर जाकर तुरंत जांच कराएं।

उपचार के लिए कोविड वार्ड
प्रिवेंशन के बाद बारी आती है उपचार की। इस स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी की गई है। इसके लिए जनपद में दूसरी लहर से सबक लेते हुए जनपद के आठ सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांटों से लैस किया गया है। जनपद में कुल 2297 कोविड बेड तैयार किए गए हैैं। इनमें से 2172 ऑक्सीजन बेड, 500 आईसीयू बेड, 253 वेंटिलेटर बेड, 140 बाईपैप बेड, 60 बेड पर एचएफएनसी की व्यवस्था है।

शहर में इन जगहों पर करा सकते हैैं सैंपलिंग

कोविड सैंपलिंग के सह नोडल अधिकारी और उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी अनिल कुमार सत्संगी ने बताया कि जनपद में जिला अस्पताल, यूपीएचसी सेवला, नरीपुरा, सिकंदरा, नगला बढ़ी, नगला पदी, मोती महल, नरायच, जगदीशपुरा, नाई की सराय, राम नगर, दहतोरा मोड, मंटोला, देवरी रोड, इस्लाम नगर, यूपीएचसी लोहामंडी प्रथम, लोहामंडी द्वितीय, जीवनी मंडी, शाहगंज प्रथम, शाहगंज द्वितीय, रकाबगंज नॉर्थ, रकाबगंज साउथ, बुंदू कटरा, हरीपर्वत ईस्ट, हरीपर्वत वेस्ट, विभव नगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपनी कोविड जांच करा सकते हैं।

यहां बने हैं स्टेटिक बूथ
आगरा कैंट -24 घंटे
आगरा फोर्ट- सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक
राजामंडी- दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक
एयर पोर्ट
ताजमहल
दीवानी
आईएसबीटी
ईदगाह बस स्टैंड

देहात क्षेत्रों में इन जगह करा सकते हैं कोविड जांच
सीएचसी अकोला
सीएचसी अछनेरा
सीएचसी बाह
सीएचसी बरौली अहीर
सीएचसी बिचपुरी
सीएचसी एत्मादपुर
सीएचसी फतेहपुर सीकरी
सीएचसी फतेहाबाद
सीएचसी जगनेर
सीएचसी जेतपुर कलां
सीएचसी खंदौली
सीएचसी खेरागढ़
सीएचसी पिनाहट
सीएचसी सैंया
सीएचसी शमसाबाद
सीएचसी बटेश्वर
सीएचस किरावली
सीएचसी आंवलखेड़ा

08 सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा
2297 कोरोना बेड हैैं जनपद में
2172 ऑक्सीजन बेड हैं जनपद में
08 सरकारी अस्पतालों में कोरोना वार्ड
500 आईसीयू बेड अवेलेबल हैैं कोरोना से लड़ाई के लिए
253 वेंटीलेटर बेड की है सुविधा
140 मशीनों पर बाईपैप की सुविधा
60 एचएफएनसी मशीन हाई ब्लो नेजल कैनुला
5500 ऑक्सीजन क्षमता
550 रिफलिंग क्षमता
कोरोना वायरस का संक्रमण तेज हो रहा है। इसको देखते हुए सैैंपलिंग केंद्र बढ़ा दिए गए हैैं। कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए भी पर्याप्त मात्रा में तैयारी की कर ली गई है।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

Posted By: Inextlive