आगरा। ताजनगरी में सावन के पहले सोमवार को बादलों की चादर छाई तो ऐसा लगा कि घनघोर बारिश होगी। बारिश तो हुई लेकिन कुछ ही इलाकों में। आधे से ज्यादा शहर में तो बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी। बारिश होने के बाद उमस से लोग परेशान रहे। पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कई जगह हल्की बारिश में ही जलभराव हो गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 36.7 दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में बारिश की संभावना

हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में आने वाले दिनों में एक दो स्पैल में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक हर दिन बारिश की संभावना जताई है। हालांकि अच्छी बारिश मंगलवार को हो सकती है।

मिनिमम मैक्सिमम कैसा रहेगा मौसम

27 जुलाई 26 32 बादल छाए रहेंगे, एक से दो बारिश के स्पैल

28 जुलाई 24 32 बादल छाए रहेंगे, एक से दो बारिश के स्पैल

29 जुलाई 25 31 बादल छाए रहेंगे, एक से दो बारिश के स्पैल

30 जुलाई 25 31 बादल छाए रहेंगे, एक से दो बारिश के स्पैल

31 जुलाई 27 33 सामान्य बादल छाएंगे, बारिश की संभावना

एक अगस्त 27 31 सामान्य बादल छाएंगे, बारिश की संभावना

Posted By: Inextlive