आगरा: पत्नी की फरमाइश पूरी न कर पाने का मामला पुलिस तक पहुंच गया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। जिससे कि दोनों की काउंसि¨लग कर उनमें सुलह कराई जा सके। पत्नी काउंसलर के पास सुलह के लिए कागज पर अपनी शर्तें लिखकर ले गई। पत्नी की शर्तें सुनकर पति परेशान हो गया। उसने पत्नी के सामने शर्त रख दी। कहा कि तुम कारोबार संभाल लो, मैं घर संभाल लूंगा। काउंसलर ने पति-पत्नी को अगली तारीख पर बुलाया है।

ार्च बढ़ाने पर बढ़ा विवाद

मामला कमला नगर के रहने वाले मेडिकल कारोबार से जुड़े दंपती का है। पत्नी ने पति से अपना खर्चा

बढ़ाने व बेटी के कमरे में एसी लगाने की कहा था। पति के सुनवाई न करने पर विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। पत्नी ने पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत कर दी। पुलिस ने उनके बीच

सुलह कराने को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। यहां पर काउंसलर ने पति-पत्नी दोनों को बुलाया

था। पत्नी ने हर महीने पति से अपने लिए दिया जाने वाला खर्च सात से आठ हजार रुपये करने की मांग की।

बेटी के कमरे में अलग से एसी लगाने की शर्त रखी। पति का काउंसलर से कहना था कि उसे पत्नी की सारी बातें मंजूर हैं। मगर, उन्हें पूरा करने के लिए उसे कुछ समय चाहिए। पत्नी को लगा कि पति टालना चाह रहा है। वह उसे समय देना नहीं चाहती थी।

Posted By: Inextlive