आगरा: इस साल नालों की सफाई ठीक से नहीं हुई है। गुरुवार दोपहर जरा सी बारिश में नाले हांफ गए। बोदला नाला हो या फिर आवास विकास कालोनी रोड का नाला, ये चोक हो गए। कुछ यही हाल रामबाग रोड नाले का भी रहा। ठीक से जल निकासी नहीं हो सकी। इससे रोड पर गंदा पानी भर गया। वहीं, कई सड़कों पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। शिकायतों के बाद भी रोड की मरमत नहीं की जा रही है। नगर निगम के सौ वार्डों में 331 नाले हैं। नियमानुसार नालों की सफाई 15 अप्रैल से 15 जून तक होनी चाहिए। इस साल मई के पहले सप्ताह से नालों की सफाई शुरू हुई। यह कार्य तीस जून तक चला।

तालाब बन चुका है शहर

पिछले सप्ताह दो बार शहर में जोरदार बारिश हुई। इससे शहर तालाब बन गया। नगर निगम कार्यालय में एक दिन में 100 से अधिक शिकायतें पहुंचीं।

इन सड़कों पर चलना ाी मुश्किल

बाईंपुर रोड

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान से कैलाशपुरी रोड

आवास विकास कालोनी सेक्टर 12 से सेक्टर चार की रोड

बालाजीपुरम रोड

शाहगंज रोड

बोदला चौराहा से लोहामंडी रोड

लोहामंडी रोड

मंटोला रोड

छीपीटोला रोड

सीता नगर रोड

नुनिहाई रोड

जिन जगहों पर नाले चोक हो रहे हैं। वहां पर नगर निगम की टीम लगाकर सफाई की जा रही है।

नवीन जैन, मेयर

Posted By: Inextlive