आगरा: पिछले सात दिन में ताजनगरी में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। अगर 14 सितंबर तक कोई केस नहीं मिलेगा तो शहर को कोरोना मुक्त घोषित किया जाएगा। आगरा में एक सितंबर से सात सितंबर तक कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। प्रशासन ने मंगलवार को जो आंकड़े जारी किए, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में 6,450 सैंपल लिए गए। इनमें कोई नया मरीज नहीं मिला। अब तक 25,748 कोविड मरीजों में से 25,283 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या सात है। विगत सोमवार को मथुरा को कोरोना मुक्त घोषित किया गया था। अगर 14 सितंबर तक शहर में भी कोई नया केस नहीं मिला तो कोरोना मुक्त करने की घोषणा की जाएगी।

Posted By: Inextlive