डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में प्रभारी कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने शुक्रवार सुबह कार्यालय परिसर में कई पटलों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जहां उनको पांच साल पुरानी डिग्री और पेंडिंग नामांकन फार्म मिले. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पटलों के प्रभारी से स्टूडेंट्स की लगने वाली भीड़ की जानकारी लेते हुए कर्मचारियों के साथ कई सुझाव शेयर किए. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित खबर को लेकर एक्शन मेें आए प्रभारी कुलपति ने स्टूडेंट्स समस्या सुधार को लेकर कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.

आगरा। कर्मचारी छात्रों के कामों को बिल्कुल न लटकाएं। वह सुबह समय से अपने कार्यालय में आएं और शाम को 5 बजे ही जाएं। अगर वह छात्रों की समस्याओं का एक बार में ही समाधान कर देंगे तो हो सकता है यूनिवर्सिटी की छवि सुधारना शुरू हो जाए। कुलपति ने यह भी कहा कि यहां आवासीय विंग में चल रहे कई कोर्सेज में चार बच्चे हैं और टीचर पूरे हैं, जबकि छात्र ही यूनिवर्सिटी की इनकम में इजाफा कर सकते हैं।

अलीगढ़ से अटैच कॉलेज पर इनकम हुई कम
कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने गुरुवार को चार्ज लिया है। नए कुलपति की नियुक्ति तक वह यूनिवर्सिटी में प्रभारी कुलपति के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने ओएस और शिक्षकों के साथ में गुरुवार को बैठक की थी। शुक्रवार सुबह उन्होंने सभी कर्मचारियों को जुबली हॉल में उपस्थित होने के लिए आदेश जारी कराया। कर्मचारियों से कुलपति ने कहा कि यूनिवर्सिटी की छवि बहुत खराब है। यहां से छात्र लगातार पलायन कर रहे हैं। अब तो अलीगढ़ यूनिवर्सिटी भी बन गया है। इस यूनिवर्सिटी से अटैच कई कॉलेज वहां चले जाएंगे। इससे यहां इनकम भी कम हो जाएगी।

सीनेट हॉल में रखे जाएंगे चार्ट, वहीं बैठेंगे कर्मचारी
कर्मचारियों से वार्ता करने के बाद कुलपति परीक्षा विभाग का दौरा करने के लिए गए। कुलपति ने टेक्निकल सेल, बीएससी, एमए, नामांकन विभाग, चार्ट रूम का दौरा किया। चार्ट रूम में चार्टों को अव्यवस्थित देखकर वह नाराज हो गए। कुलपति बोले सभी चार्टों को सीनेट हॉल में रखा जाएगा। परीक्षा नियंत्रक और कर्मचारी वही बैठेंगे। इस संबंध में कुलपति ने कुलसचिव को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

दो दिन के भीतर मिलनी चाहिए डिग्री
कुलपति ने प्रोविजनल डिग्री विभाग में जाकर यह भी कहा कि प्रोविजनल डिग्री देना बंद कीजिए, जितने दीक्षांत समारोह हो चुके हैं उनकी ओरिजिनल डिग्री छात्रों को 2 दिन के अंदर मिल जानी चाहिए। कुलपति को लाइब्रेरी में दौरे के दौरान काफी गंदगी और अव्यवस्था मिली। यह देख उन्होंने स्टाफ से कहा कि अभी मुझसे रुपये लेकर जाइए और यहां पर सफाई कराकर छात्रों के बैठने का इंतजाम कीजिए। कुलपति ने यह भी कहा कि लाइब्रेरी अब रात आठ तक खुलेगी। इससे स्टूडेंट्स को कॉफी राहत मिल सकेगी।

चार्ट रूम में मिली 5 साल पुरानी डिग्री
चार्ट रूम में निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जब चार्ट रूम में निरीक्षण पर गए थे तो वहां पर उन्होंने 4 से 5 साल पुरानी डिग्री पेंडिंग में देखी। यह अभी तक डिस्पैच ही नहीं की गई थी। कर्मचारियों की लापरवाही देखने के बाद ही कुलपति ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कर्मचारियों को सुधरने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

पटल पर पेंडिंग मिले नामांकन
नामांकन विभाग में कुलपति के निरीक्षण के दौरान उनके साथ कुलसचिव संजीव कुमार सिंह भी रहे, इस दौरान सैकड़ों छात्रों के आवेदन पटल पर मिले, कुलपति ने पटल प्रभारी से पूछताछ के बाद पेंडिंग नामांकन को लेकर सुझाव भी शेयर कि ए। इसके साथ ही उन्होंने पेंडिंग नामांकन को निपटाने के दिशा निर्देश जारी किए।


प्रो। तनेता को नियुक्त किया प्रति कुलपति
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने प्रोफेसर अजय तनेजा को प्रति कुलपति नियुक्त किया है। प्रोफेसर संजीव कुमार डीन एकेडमिक होंगे, जबकि प्रो। वीके सारस्वत को डीन फैकल्टी बनाया गया है। प्रोफ़ेसर संजय चौधरी को छात्र सहायता केंद्र के प्रभारी बनाया गया है। बैठक में कुलपति ने कर्मचारी और प्रोफेसर के साथ बैठक की, शिक्षा और कार्यशैली मेें बदलाव लाने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive