मल्टीपल इंटेलिजेंस और लॉजिकल रीजनिंग के क्वेश्चन देख कोई उत्साहित था तो कोई पहली बार ओएमआर शीट फिल करने पर खुश दिखा. स्टूडेंट्स का कुछ ऐसा अंदाज दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज्ड आईआईटी इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में देखने को मिला. आईआईटी के नॉलेज पार्टनर अमृता विश्व विद्यापीठम व एसोसिएट स्पॉन्सर टॉपर हैं.

अगरा (ब्यूरो)। शनिवार को आगरा समेत आसपास के अन्य जिलों में भी आईआईटी के ऑफलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया। इसमें स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट किया। पहले से ही एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके कैंडिडेट्स तय समय पर एडमिट कार्ड के साथ एग्जामिनेशन सेंटर पर पहुंच गए। यहां कैंडिडेट का वेरीफिकेशन करने के बाद एग्जामिनेशन सेंटर पर एंट्री दी गई। कैंडिडेट्स में कई स्टूडेंट्स ऐसे रहे, जिन्होंने पहली बार ओएमआर शीट फिल की। इसको लेकर उनका उत्साह देखते ही बना।

समय से पहले ही पहुंच गए स्टूडेंट्स
आगरा सहित मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा और कासगंज में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित आईआईटी यानी इंडियन इंटेलिजेस टेस्ट में शामिल होने के लिए आए स्टूडेंट्स के बीच गजब का उत्साह दिखाई दिया। स्टूडेंट्स टेस्ट में खुद को परखने के लिए इतने आतुर दिखे कि रिपोर्टिग टाइम के पहले ही परीक्षा केन्द्र पर उनके पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। स्टूडेंट्स को उनका हौसला बढ़ाने और उन्हें बेस्ट विसेज देने के लिए कुछ पैरेंट्स भी सेंटर्स तक आए।

तार्किक क्वेश्चन सॉल्व करने में लगाना पड़ा दिमाग
इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के दौरान क्लास फिप्थ से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग परीक्षा का आयोजन हुआ। इस दौरान स्टूडेंट्स माइनस मार्किंग के कारण पूरी सजगता से क्वेश्चन का आंसर देते हुए दिखे। हालांकि सब्जेक्ट वाइज प्रश्नों को सॉल्व करने में स्टूडेंट्स को कुछ प्रश्नों को छोड़कर ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। तार्किक प्रश्नों को सॉल्व करने में उन्हें अधिक दिमाग लगाना पड़ा। क्लास 11 की अग्रिमा ने बताया कि पेपर अच्छा आया था, लेकिन मैथ्स का पोर्शनन थोड़ा टफ था। माइनस मार्किंग के चलते उन्हीं प्रश्नों को अटेंप्ट किया, जिनके आंसर कंफर्म थे। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट ईयर अगर अच्छे से तैयारी करूंगी। अग्रिमा की तरह ही दूसरे स्टूडेंट्स का भी एक्सपीरियंस ऐसा ही रहा। उन्होंने भी प्रश्नों को बेहतर बताया और खुद के अधिक माक्र्स स्कोर होने को लेकर आश्वस्त दिखे।

"प्रश्नों का स्टैण्डर्ड काफी अच्छा था। आसानी से प्रश्न सॉल्व कर लिए। नेक्स्ट ईयर फिर से टेस्ट में शामिल होकर और बेहतर करूंगी."
- अग्रिमा, स्टूडेंट

"पहले टेस्ट के पेपर को लेकर टेंशन थी। उसी हिसाब से टेस्ट के सभी प्रश्नों को किया। रिजल्ट अच्छा आने की पूरी उम्मीद है."
- आयुषी, स्टूडेंट्स

"ऐसे टेस्ट में शामिल होने से कॉन्फिडेंस काफी बढ़ता है। जो आगे चलकर ऐसे टेस्ट में शामिल होने वाले डर को खत्म कर देता है। "
- श्रद्धा सिंह, स्टूडेंट

"हमारे स्कूल में हर साल दैनिक जागरण आईनेक्स्ट होने वाला आईआईटी एग्जाम हर साल कराया जाता है। इससे बच्चो में छिपी प्रतभाए बाहर निकलकर आती है। "
- डॉ.मयंक भटनागर, प्रबंधक किड्स कार्नर स्कूल

Posted By: Inextlive