जल्दी के चक्कर में डिवाइडर कर रहे क्रॉस रॉग साइड ड्राइव बना बड़ा खतरा हाईवे की साख गढ्डों में खाक नेशनल हाईवे-टू समेत अन्य रोड पर चल रहा मेंटीनेस का काम.

आगरा(ब्यूरो) नेशनल हाइवे-टू से लेकर अन्य राजमार्ग पर जर्जर रोड के चलते दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं। अधिकतर दुर्घटनाएं अवैध कट और रॉग साइड चलने पर सामने आई हैं। जेपी एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे टू पर सर्वाधिक दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने गुरुवार को इस संबंध में हाईवे के कुछ प्वाइंट का रियलिटी चेक किया, जिसमें लापरवाही नजर आई।

न स्ट्रीट लाइट न संकेतक
नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में अधिकतर रास्तों में दिशा- निर्देश नहीं लगे हैं, जबकि कु छ स्थानों पर पुराने दिशा निर्देशों को चेंज नहीं किया गया है। संकेतक न होने से चालक भ्रमित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, सिकंदरा गुरुद्वारा फ्लाईओवर पर लगा गलत दिशा का संकेतक राहगीरों को भ्रमित करने का कार्य कर रहा है। वहीं कुछ एक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट का भी अभाव है। जहांं कहीं स्ट्रीट लाइट लगीं हैं, तो वे बंद रहती है। इस कारण अक्सर वाहन टकराकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। सर्दी के मौसम में विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटना की संभावना अधिक बढ़ जाती है।

डिवाइडर के ऊपर से रोड क्रॉस
नेशनल हाईवे-टू या अन्य हाईवे पर दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी एक वजह सामने आई है, जिसमें डिवाइडर पर चढ़कर रोड के दूसरी तरफ क्रॉस करना खतरनाक है, इससे सर्वाधिक लोगों की जान गई है, हाईवे से गुजरने वाले वाहन तेज स्पीड से गुजरते हैं, इस स्थिति में रोड क्रॉस करने वाले व्यक्ति को लगता है कि वह आसानी से रोड के दूसरी तरफ जा सकता है, लेकिन तेज स्पीड से दौडऩे वाले वाहन चालकों के सामने इस कंडीशन में ब्रेक लगाना मुश्किल हो जाता है। इसके चलते एक्सीडेंट होते हैं।

रॉग साइड से निकाल रहे वाहन
नेशनल हाइवे पर तेज स्पीड से दौडऩे वाले वाहनों के सामने अगर कोई रॉग साइड से वाहन सामने आते ही एक्सीडेंट हो जाते हैं। हाल ही में नेशनल हाईवे-टू पर अधिकतर कटों को बंद कर दिया गया है, ऐसे में वाहनों की सुविधा के लिए टीपी नगर और गुरु द्वारा कट के बाद सिकंदरा कट से ही वाहनों को निकलने के लिए वैकल्पिक मार्ग है, ऐसे में शॅाट कट के फेर में कुछ लोग अवैध कट से वाहन निकालने की कोशिश करते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जात है। सर्दी में कोहरे के चलते रॉग साइड वाहन टकराने की अधिक संभावना बढ़ जाती है।

हाईवे पर बड़ी दुर्घटनाएं.

जब एक साथ गई 9 लोगों की जान
एत्माद्दौला के शाहदरा पर जुलाई महीने में एक साथ 9 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत हुई थी, हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियों डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ आ गई थी, इससे सामने आते कंटेनर से टकरा गई थी, इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी, सभी मजदूर थे।

सीता नगर दुर्घटना में 03 भाईयों की मौत
रामबाग के सीता नगर आ रहे तीन भाईयों को अक्टूबर के महीने में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, इससे तीन भाइयों की मौत हो गई। मोपेड चला रहा युवक अपनी बहन की शादी में आए ममेरे भाई को चचेरे भाई के साथ मोपेड से लेने गया था, रास्ते में वापस लौटते समय यू-टर्न में अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई।

डौकी में पलटी बस, गिरी खाई में
डौकी में बिहार से दिल्ली जा रही बस में लाइट नहीं होने पर अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई, इससे बस असंतुलित होकर पलट गई, बस में सवार दर्जनों लोग घायल हुए थे, जिसमें कुछ गंभीर भी थे। बस बिहार से दिल्ली की ओर जा रही थी।
शाहगंज में बाइक सवार 3 की मौत
शाहगंज के वायु विहार में अक्टूबर में बाइक से जा रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, रोड दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई थी, हादसे के बाद मृतक परिजनों द्वारा हंगामा किया गया, लेकिन अज्ञात वाहन चालक का कोई सुराग नहीं लग सका।

रुनकता में एक युवक की मौत
सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता में 12 दिसंबर को एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। बाइक सवार युवक फैक्ट्री से घर की ओर जा रहा था।


एनएच-टू अन्य हाईवे पर दुर्घटनाएं

-एक जनवरी से अब तक दुर्घटनाएं
179

-हाईवे दुर्घटनाओं मेें कई अब तक जानें
120

-हाईवे रोड एक्सीडेंट में घायल लोग
141


नेशनल हाईवे पर अव्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी की है, ट्रैफिक अव्यवस्थाओं को लेकर आने वाली समस्याओं का निस्तारण कराया जाता है, जहां ट्रैफिक या जाम से संबंधित कोई समस्या है तो उसको सॉल्व कराया जाता है।
अरुण चंद, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive