- शराब पीकर गाली गलौज करने के विरोध पर की थी मारपीट

आगरा: एत्माद्दौला क्षेत्र में 12 दिन पहले मारपीट में घायल हुए दुकानदार की मंगलवार को मौत हो गई। सिर में चोट लगने के कारण दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वजन ने पिटाई से मौत होना बताया। मगर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।

एत्माद्दौला के प्रकाश नगर निवासी निजाम की घर के सामने ही परचून की दुकान है। 18 नवंबर को निजाम अपने घर में थे। तभी मोहल्ले के आमीन, सनी, अरुण घर के सामने शराब पीकर गाली-गलौज करने लगे। निजाम ने इसका विरोध किया तो आरोपित हमलावर हो गए। आरोप है कि सभी लाठी डंडे लेकर उनके घार में घुस गए और मारपीट की। मारपीट में सिर में डंडा लगने से निजाम घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। स्वजन ने एत्माद्दौला थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली। मगर, कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार सुबह निजाम की मौत हो गई। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला उमेश चंद्र त्रिपाठी का कहना कि तहरीर के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। शरीर पर कहीं चोट भी नहीं दिखी हैं। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive