- कमेटी के पदाधिकारियों ने की विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल से मुलाकात

- मठ प्रशासक ने कराया है कमेटी के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा

आगरा। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बारादरी प्रकरण में शुक्रवार शाम विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल से मुलाकात की। उन्होंने कमेटी के चार पदाधिकारियों के खिलाफ मन:कामेश्वर मंदिर के मठ प्रशासक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने रामलीला कमेटी और उसके पदाधिकारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। रामलीला कमेटी के पदाधिकारी विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल से उनके जीवनी मंडी स्थित कैंप कार्यालय पर मिले। विधायक ने पूरा प्रकरण जानने के बाद कहा कि रामलीला कमेटी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति समाज सेवा से जुड़ा है। इसी वजह से 135 वर्षों से रामलीला का आयोजन संभव हो पा रहा है। इन पर किसी तरह का आरोप लगाना, आगरा की समाज सेवा पर आरोप लगाना है। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। रामलीला कमेटी, कमेटी के पदाधिकारी या समाज सेवा से जुड़े किसी व्यक्ति के साथ अन्याय होगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा। मैं रामलीला कमेटी के साथ हूं और उम्मीद करता हूं कि पुलिस-प्रशासन न्यायसंगत कार्य करेगा। रामलीला कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में शांतिस्वरूप गोयल, विजय गोयल, राजीव अग्रवाल, विनोद जौहरी, संजय तिवारी, मनोज पौली, प्रवीन स्वरूप, राहुल गौतम, अंजुल बंसल, गिरधर शरण, प्रसून मंगल, योगेश गुप्ता आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive