अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन की जांच में चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है इसमें जयपुर पंजाब तक युवाओं द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप जनरेट किया गया था इसमें योजना के विरोध में प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई थी. हालातों को ध्यान में रख पुलिस टीम को पहले से ही अलर्ट मोड पर रखा गया है.

आगरा। अग्निपथ योजना को लेकर माहौल बिगाडऩे की साजिश पुलिस की जांच रिपोर्ट में सामने आई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले युवाओं को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों युवा जुड़े थे। इसमें जगह-जगह हिंसा के निर्देश दिए गए थे। आगरा पुलिस ने अब तक 13 युवकों की गिरफ्तार किया है। पुछताछ के बाद यह इसका खुलासा हुआ है।

भड़काऊ मैसेज किए गए थे वायरल
अलीगढ़ और मथुरा की तरह आगरा में भी बड़े बवाल की साजिश रची गई थी। साजिश करने वालों की मंशा बस और ट्रेन में आगजनी की थी। पुलिस की सख्ती से साजिश करने वाालों के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। आगरा मलपुरा थाने से जेल भेजे गए आरोपियों में से एक के मोबाइल की जांच में यह खुलासा हुआ है। इंकलाब जिंदाबाद नाम से बनाए व्हाट्सप ग्रुप में आगजनी के लिए भड़काने वाले मैसेज वायरल किए गए थे।

इंकलाब जिंदाबाद ग्रुप का खुलासा
व्हाट्सएप ग्रुप युवाओं को जोड़ा गया। इसके तार जयपुर से लेकर पंजाब तक जुड़े हुए थे। इसी ग्रुप में मैसेज वायरल किए गए। जिसमें लिखा गया कि बात ऊपर तक पहुंचाने के लिए बसों और ट्रेनों को निशाना बनाया जाए। आगजनी की साजिश थी। अग्निपथ योजना को लेकर मलपुरा में जब बबाल हुआ तो उसके बाद सबसे पहले 6 लोगों की गिरफ्तारी आगरा पुलिस ने की। इन्हीं युवकों में से एक अभिषेक नाम के युवक की जब मोबाइल जांच की गई तो इस इंकलाब जिंदाबाद ग्रुप का खुलासा हुआ।


जयपुर से लेकर पंजाब तक के युवा भी ग्रुप से जुड़े थे, इसी ग्रुप से हर जगह तोडफ़ोड़ और आगजनी के दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। फिलहाल ग्रुप के सक्रिय 13 युवकों की अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इनकी हर जानकारी पुलिस सर्विलांस के जरिए से पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी

Posted By: Inextlive