Agra:घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो. इस बार दीपावली पर आगराइट्स के घरों में भगवान गणेश पान के पत्ते पर सवार होकर आएंगे और घर में चांदी ही चांदी कर देंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि मार्केट में नए कलेवर के साथ चांदी के गणेश पान के पत्ते पर सवार होकर आए हैं. गणेश जी की सवारी का तो पता नहीं लेकिन नए तरीके के गणेश आगराइट्स के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं.


हटरी पर बैठकर देंगे आशीर्वादइस बार मार्केट में भगवान गणेश व लक्ष्मी के बैठने के लिए चांदी की हटरी आई है। हटरी पर बैठकर लक्ष्मी - गणेश भक्तों को आशीर्वाद देंगे। लक्ष्मी-गणेश का स्थान सबसे ऊपर माना गया है, इसलिए उनके बैठने का स्थान भी ऊंचा किया गया है।डिजाइनर दीपक घर करेगा रोशनदीपावली पर भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति के साथ-साथ डिजाइनर दीपक भी घर आंगन को महकाएगा।  सिक्के की जगह मिलेंगे चांदी के नोटदीपावली पर होने वाली पूजा में चांदी के सिक्के को भी शामिल किया जाता है लेकिन इस बार सिक्के की जगह चांदी के नोट मार्केट में आ गए हैं.10 ग्राम से लेकर 50 ग्राम तक के नोट मार्केट में अवेलेबल हैं।धनतेरस पर होगी बिक्री
धनतेरस पर चांदी के सिक्के खरीदे जाने का रिवाज है.मार्केट में इस बार एक के स्थान पर सवा रुपया चांदी का आया है,जिसकी कीमत भी करीब 850 रुपए है।

Posted By: Inextlive