Agra: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी की 21 नवबंर को कोठी मीना बाजार में होने जा रही रैली में जैमर आपकी मोबाइल सेवा को ठप कर देगा. जैमर मोबाइल के सिग्नल को डिसमिस कर देगा. मोदी की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.


लैपटाप पर कटाक्ष भाजपा के आईटी सेल के प्रदेश संयोजक करुणेश शर्मा ने ब्रज क्षेत्र कार्यालय में आईटी सेल के सदस्यों के साथ मीटिंग कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने  आईटी सेल के मयंक लवानियां से जानकारी ली। उन्होंने सभी से तैयारियों में जुट जाने को कहा। वहीं दूसरी ओर  मोदी की रैली में सपा के लैपटॉप यूज करने के बारे में उनका कहना था कि सपा पहले बांटे गए लैपटॉप का मूल्य  सरकारी खजाने में जमा कराएं। उसके बाद ही वे अपना हक जता सकते हैं।पांच किमी में मोबाइल सेवा बाधितजानकारों के अनुसार जैमर पांच किमी। के दायरे में मोबाइल सेवा को बाधित कर देते है। हालांकि रैली में जैमर मोदी के पास ही रहेगा। इस दौरान मोदी की स्पीच को लाइव ब्राडकॉस्ट करने के लिए जयपुर हाउस में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।भाजपा ने रैली  के लिए किया जनसम्पर्क
सोमवार को भाजपाइयों ने विजय शंखनाद रैली को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क कर समर्थन जुटाया। इस दौरान भाजपा सांसद प्रो। राम शंकर कठेरिया शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गए। इस दौरान शरद चौहान, केके भारद्वाज, युवा मोर्चा के राहुल चौधरी,  चन्द्रवती चाहर, अल्पसंख्यक मोर्चा के इरफान कुरेशी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive