प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. उन्होंंने इस मौके पर आगरा की शू इंडस्ट्री और पेठा इंडस्ट्री को फायदा पहुंचाने की बात कही. इस पर आगरा के कारोबारियों ने भी पीएम के संबोधन की सराहना की. उन्होंने कहा कि अब आगरा के लिए लॉजिस्टक आसाना हो जाएगा. अर्जेंट में माल पहुंचाने के लिए एयरपोर्ट से काफी मदद मिलेगी.

आगरा (ब्यूरो)। आगरा का पेठा ताजमहल की तरह वल्र्ड फेमस है। यहां पर आने वाला हर व्यक्ति पेठा जरूर खरीदता है। लेकिन उन्हें अपने शहर में पेठा नहीं मिल पाता है। ऐसे में आगरा से पेठा एक्सपोर्ट करने के लिए एक्सपोर्ट यूनिट बनाने की योजना बन रही है। पेठा कारोबारी योगेंद्र सिंघल बताते हैैं कि हम फिलहाल ई-कॉमर्स कंपनी के जरिए देश के कई शहरों में तो पेठा पहुंचा रहे हैैं। लेकिन जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद आगरा से विदेश में भी पेठा सप्लाई करने में मदद मिलेगी। हम अभी से इस योजना पर काम कर रहे हैैं। इसके लिए विशेष पैकेजिंग पर भी काम हो रहा है। पंछी पेठा के अंकित गोयल बताते हैैं कि पेठा अब तक लोकल में ही सेल होता है। लेकिन हम ऐसी पैकेजिंग पर काम कर रहे हैैं जिससे आगरा का पेठा विदेश तक पहुंच सके और खराब न हो।

दुबई और लंदन में है पेठे की डिमांड
पेठा कारोबारी अंकित बताते हैैं कि पेठे की डिमांड पूरे वल्र्ड में जहां पर इंडियंस रहते हैैं, वहां पर पेठे की डिमांड है। उन्होंने बताया कि दुबई और मिडिल ईस्ट के देशों में पेठे की डिमांड है। इसके साथ ही लंदन में भी पेठे की डिमांड काफी है। गोपाल दास पेठेवाले के अमित गोयल बताते हैैं कि प्राइम मिनिस्टर ने पेठा इंडस्ट्री को भी राह दिखाई है। इससे आगरा का पेठा पूरी दुनियां में पहुंच सकेगा और हम इस दिशा में तेजी से योजना बनाकर काम करेंगे।

जूते में भी आएगी चमक
आगरा का जूता भी दुनियांभर में मशहूर है। पूरे देश में 65 परसेंट शू की सप्लाई आगरा से होती है। इसके अलावा विदेशों में भी बड़ी तादाद में आगरा से ही शू सप्लाई होता है। यहां से यूरोप, मिडिल ईस्ट के देशों में बड़ी संख्या में जूता एक्सपोर्ट होता है। एफमेक के प्रेसीडेंट पूरन डावर बताते हैं कि जेवर में एयरपोर्ट बनने से निश्चित ही आगरा की शू इंडस्ट्री सहित अन्य इंडस्ट्री को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर बड़ा लॉजिस्टिक हब बन रहा है। इससे आगरा से मुंबई पोर्ट और विदेशों तक ऑर्डर पहुंचाने में मदद मिलेगी। तेजी से माल डिलीवर होने लगेगा। इसके साथ ही आगरा की कनेक्टिविटी पहले की अपेक्षा और अच्छी हो जाएगी। विदेश से क्लाइंट भी आसानी से आगरा पहुंच सकेंगे। सफर करने में सुरक्षा भी बढ़ेगी। आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के प्रेसिडेंट गगनदास रमानी बताते हैैं कि जेवर एयरपोर्ट बनने से आगरा की शू इंडस्ट्री को फायदा होगा। हम अर्जेंट ऑर्डर को जल्दी डिलीवर कर पाएंगे। इसके साथ ही देश में मुंबई, चेन्नई, केरला, कोलकाता में भी जल्दी माल पहुंचा सकेंगे। इससे आगरा को फायदा होगा।

आगरा में सिविल एंक्लेव भी जल्दी बने
जेवर एयरपोर्ट को पहले आगरा में बनाने की मांग थी। लेकिन लास्ट मूमेंट पर इसे जेवर में बनाने का फैसला हुआ। आगरावासियों की मांग है कि अब यहां पर जल्द से जल्द सिविल एंक्लेव बनाया जाए। जूता कारोबारी पूरन डावर ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बनने से आगरा को फायदा होगा, लेकिन आगरा का सिविल एंक्लेव भी जल्दी से जल्दी बनाया जाए। जिससे कि शहर की कनेक्टिविटी देश के अन्य शहरों से सीधी कनेक्टिविटी बढ़े।

Posted By: Inextlive