-दूसरे इलाके के किन्नरों की शिकायत के बाद हुआ हंगामा

-अपने क्षेत्र में दूसरे इलाके के किन्नरों द्वारा नेग लेने का आरोप

-किन्नरों का विरोधी गुट पर मारपीट और धमकी देने का आरोप

आगरा: इलाके में नेग लेने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद में हो गया। शनिवार को एक गुट ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। दूसरे गुट के खिलाफ एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।

नेग को लेकर हुआ हंगामा

कोतवाली के पन्नी गली निवासी किन्नर सोनिया समेत एक दर्जन से अधिक किन्नर शनिवार को कलक्ट्रेट पर पहुंचे। उन्होंने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सोनिया ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। इसके अनुसार उनके पास छत्ता थाना क्षेत्र के कई इलाके आते हैं। इन इलाकों पर दूसरे गुट ने कब्जा कर लिया है। वह अपने लोगों के साथ 16 जून को इन इलाकों में बधाई गाकर नेग लेने गए थे। वहां पर दूसरे गुट के किन्नरों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद धमकी दी।

धमकी देकर चले गए

सोनिया के अनुसार इसे लेकर किन्नरों की पंचायत बुलाई गई थी। इसमें इलाकों के बंटवारे को लेकर बातचीत हुई मगर, दूसरे गुट के किन्नरों ने उनकी बात नहीं मानी, धमकी देकर चले गए। सोनिया और उसके साथ गए किन्नरों ने एसएसपी से अपने क्षेत्र में बधाई गाने का अधिकार दिलाने की मांग की।

Posted By: Inextlive