-पीडि़त भाइयों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की मांग

टूंडला: मनरेगा में किए गए काम के रुपये मांगने पर मजदूरों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पीडि़तों ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।

थाना क्षेत्र के गांव उलाऊ निवासी दिनेश व राजेश पुत्रगण ओमप्रकाश का आरोप है कि उन्होंने गांव में ही मनरेगा योजना के तहत मजदूरी का काम किया था, लेकिन इंटरनेट पर उपस्थित दर्ज नहीं की गई, जिसके चलते दोनों भाइयों को मजदूरी का पैसा नहीं मिला। जिसकी शिकायत उन्होंने आला अधिकारियों से की थी। आरोप है कि उससे नाराज होकर 28 फरवरी को ग्राम प्रधान उमेशचंद्र यादव ने अपने साथियों के साथ उनके साथ मारपीट की, साथ ही कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त का आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप कुमार व ग्राम प्रधान उसे हर रोज कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़तों ने जिलाधिकारी से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। ग्राम प्रधान उमेश यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप सिंह का कहना है कि उनके ऊपर राजनीति के चलते झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।

Posted By: Inextlive