एत्मादपुरमें बीती संडे की रात कुबेरपुर में स्थित जिओ मार्ट के गोदाम पर 6 कर्मचारियों को नकाबपोश चार बदमाशो ने तमंचों के बल पर बंधक बनाकर कैश काउंटर से 8 लाख रुपए की लूट कर मौके से फरार हो गए.

आगरा। (ब्यूरो)। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। वही गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गयी, पुलिस की कई टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

तमंचे की नोंक पर दिया वारदात को अंजाम
संडे रात 10:45 बजे कुबेरपुर स्थित गांव रामीगढ़ी को जाने वाले पुरानी रोड़ स्थित इडेंटिफी डिलीवरी प्लस प्रा लिमिटेड(जिओ मार्ट) के गोदाम पर कंपनी के 6 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें तीन कर्मचारी स्टोर रूम में सो रहे थे, तीन कर्मचारी काउंटर पर बैठे हुए थे। तभी एक एक कर चार नकाबपोश बदमाश तमंचा लहराते हुए गोदाम में घुस गए। इस दौरान उन्होंने तमंचा दिखाकर सभी को कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने कैश काउंटर से 8 लाख रूपए व कर्मचारियों के मोबाइल बैग में रखकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना पर मौके पर दौड़े अधिकारी
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार, एसीपी रवि कुमार गुप्ता थाना प्रभारी सर्वेश कुमार व एसओजी टीम मौके पर पहुच गयी, कंपनी के कर्मचारियो ने पूछताछ की तथा गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे। कैमरों में सारी घटना कैद हो गई। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि तीन बदमाश मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे। तथा एक बदमाश हेलमेट पहने हुए था। एक कर्मचारी का मोबाइल छिपाने के चलते उसने कंपनी के सुपरवाइजर को फोन पर सूचना दी। वही इडेंटिफी डिलीवरी प्लस प्रा लिमिटेड(जिओ मार्ट) के एरिया मैनेजर अमित कुमार निवासी किशोर नगर औरंगाबाद मथुरा ने थाने में दर्ज कराए अभियोग में पुलिस को बताया कि हमने गोदाम कुबेरपुर स्थित द्वारकापुरी में खोला था। अभी 25 मार्च को दूसरी जगह शिफ्ट किया था। रात को सुपरवाइजर ने मुझे फोन पर सूचना दी कि गोदाम पर नकाबपोश चार बदमाशो ने हथियार बल पर 8 लाख रुपये लूट लिए हैं।


पीडि़त की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज देख कार्यवाही की जा रही है। वही कर्मचारियों के मोबाइल घटना से कुछ दूरी पर मिल गए हैं टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है।
रवि कुमार गुप्ता एसीपी

Posted By: Inextlive