जिले में सोलर पावर प्लांट लगाने को हो रही जमीन की तलाश सोलर इनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया सेकी द्वारा लगाए जाएंगे प्लांट.

आगरा( ब्यूरो). प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा पीएम कुसुम कंम्पोनेंट-सी के तहत जिले में सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए जिले में जमीन की तलाश की जा रही है। इस बारे में यूपीनेडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर पीएन पांडेय ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत कृषि विद्युत फीडरों का सौर ऊर्जाकरण के लिए सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए कोई भी किसान जो भूमि देने का इच्छु़क हो वह यूपीनेडा के ऑफिस में संपर्क कर सकता है।

4 एकड़ भूमि की होगी जरुरत

सोलर पावर प्लांट के लिए 4 एकड़ जमीन की जरुरत होगी। इसको 25 वर्ष के लिए लीज पर लिया जाएगा। ऐसे में किसी एक किसान के पास 4 एकड़ पर्याप्त जमीन न होने पर दो किसानों की जमीन लीज पर ली जाएगी। ये कार्य भारत सरकार की नामित संस्था सोलर इनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया सेकी द्वारा सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए कोई भी इच्छुक किसान सेकी की वेबसाइट पर 13 दिसम्बर तक आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए यूपीनेडा के जिला कार्यालय में प्रोजेक्ट ऑफिसर पीएन पांडेय के मोबाइल नंबर 9411489215, 8218000638 पर संपर्क कर जानकारी ले सकता है।

Posted By: Inextlive