AGRA 6 Feb. : इस बार फिर डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी की लेटलतीफी स्टूडेंट्स को परेशान करेगी. इस बार फिर विवि एग्जाम्स देरी से शुरु होंगे. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन पांच मार्च से एग्जाम कराने की बात कह रहा है लेकिन अधूरी तैयारियों के बीच एग्जाम संभव नहीं दिखाई दे रहा है. विवि में काम करने आई नई एजेंसी शुभ्राटेक ने काम करने से पहले ही दम तोड़ दिया है. डाटा देने के बाद भी एजेंसी ने काम करना शुरु नहीं किया है.


तीन दिन से गायब एजेंसीविवि में काम करने आई नई एजेंसी शुभ्राटेक तीन दिन से गायब है। नई एजेंसी पहले ही सेमेस्टर एग्जाम में गड़बड़ी कर प्रॉ?लम खड़ी कर चुकी है। सेमेस्टर एग्जाम के फॉम्र्स में किसी स्टूडेंट की फोटो लगी है, तो कोई बिना फोटो के फार्म भर गया है। वहीं एजेंसी ने किसी का नाम गलत कर दिया है, तो किसी के पैरेंट्स के नाम में मिस्टेक है। ऐसे में विवि को आए दिन परीक्षाएं कैंसिल करनी पड़ रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जो एजेंसी ढाई हजार छात्रों को डाटा संभाल पा रही वो पांच लाख छात्रों को डाटा कैसे संभालेगी?सर्वर ठप नहीं भर पा रहे फार्म
 विवि ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भरने के लिए तैयारी शुरु कर दी है। आए दिन सर्वर ठप रहने से कॉलेज संचालकों को प्रा?लम फेस करनी पड़ रही है। वहीं प्राइवेट परीक्षा के फार्म भी ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं। विवि एग्जामिनेशन कमेटी ने वेबसाइट का ट्रायल कराने की बात कही थी, लेकिन वो काम भी अधर लटका हुआ है।

Posted By: Inextlive