- नगर निगम और कैंटोनमेंट एरिया में सड़कों पर छाया रहता है अंधेरा

आगरा। स्मार्ट सिटी में आगरा में कोहरे की दस्तक में शाम ढलते ही सड़कों पर अंधेरे का सन्नाटा पसरा रहता है। बारिश के चलते हाईवे हो या फिर सिटी के अन्दर की सड़कों को सुरसा की तरह मुंह फैलाए गढ्डे हादसे का इंतजार करते रहते हैं। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को हादसे की आशंका सताए रहती है। करोड़ों खर्च करने के बाद भी शहर की सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है। ये हम नहीं कर रहे, हकीकत को तस्वीरें बयां करती नजर आती हैं।

इन क्षेत्रों में छाया रहता है अंधेरा

शहर के कई एरिया में वाहन चालकों व अन्य राहगीरों को अंधेरे में होकर जानलेवा गढ्डों से गुजरना पड़ता है।

यहां शो पीस बनी हुई हैं स्ट्रीट लाइट

- सिकंदरा एनएच-2 चौराहे तक

- एनएच-2 पर आईएसबीटी के पास

- निकुंज रोड हरदीप एन्क्लेव

- पीपी नगर वाली रोड पर

- लायर्स कॉलोनी

- भगवान टॉकीज इन्द्रपुरी इलाका

- बल्केश्वर जनक महल एरिया

- टेढ़ी बगिया रामबाग एरिया

- 100 फुटा रोड

- सदर से रोहता बाग तक

- मधुनगर चौराहा

इन विभागों की जिम्मेदारी है स्ट्रीट लाइट के संचालन की

- नगर निगम

- एडीए

- आगरा छावनी परिषद

- एनएचएआई

-

गहरे गड्ढे ऊपर से अवारा गोवंश

कोहरे में गुजरने पर राहगीरों को सड़क के गढ्डे और अवारा गोवंश का खतरा बना रहता है। गौरतलब है कि दिन हो या रात सड़कों पर हर समय अवारा गोवंश बेतरतीब ढंग से विचरण करते रहते हैं। उनसे अंधेरे में रोड एक्सीडेंट का खतरा दुगना हो गया है। बता दें कि शासन के निर्देश पर बिजली की बचत के लिए सोडियम के स्थान पर एलईडी लाइट लगाने को प्राथमिकता से बदला गया था। इनमें 400 वाट की सोडियम के बदले 190 वाट की एलईडी, 250 के बदले 110 वाट, 85 के बदले 45 वाट की एलईडी कंपनी द्वारा लगाई गई हैं।

शहर की स्ट्रीट लाइट पर एक नजर

- नगर निगम में कुल 100 वार्ड

- नगर निगम में कुल स्ट्रीट लाइट प्वाइंट 50948

- शहर में एलईडी लगाने का काम ईईएसएल कंपनी ने किया था।

- अभी तक कंप्लेन के लिए नगर निगम को कंट्रोल रुम नहीं बनाया जा सका है।

-

जहां भी स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही हैं। आप मुझे बता दीजिए। मैं अभी दिखवा लेता हूं।

केबी सिंह अपर नगर आयुक्त आगरा

Posted By: Inextlive