शेष ठिकानों से जुटाए जा रहे साक्ष्य फैक्ट्रियों में स्टाक को किया जा रहा सूचीबद्ध

आगरा(ब्यूरो) : शहर के चार जूता कारोबारियों के आवासों, प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की जांच बुधवार को भी जारी रही। अधिकारियों ने बुधवार शाम तक 15 में से तीन ठिकानों की जांच पूरी कर ली है। हालांकि 12 ठिकानों के साक्ष्य की तलाश जारी है। जांच में ही सामने आया है कि कारोबारी एक ही पते पर तीन-तीन कंपनियों का संचालन कर रहे हैं। कंपनियों के कागजात, लीज डीड, रेंटल इनकम समेत तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं।

मंगलवार को मारा था आयकर विभाग की टीम ने छापा
आयकर विभाग ने मंगलवार को लाजपत कुंज, बी ब्लाक निवासी हरसिमरन अलघ उर्फ मनु अलघ, भरतपुर हाउस निवासी विजय आहूजा, ओल्ड विजय नगर कालोनी निवासी मानसी चंद्रा और विभव नगर निवासी राजेश सहगल उर्फ रूबी के आवास और शास्त्रीपुरम स्थित फैक्ट्रियों पर छापामारी की थी, जो बुधवार को भी जारी रही । इसमें 15 में से तीन ठिकानों पर जांच पूरी हो गई है।

पता एक , कंपनी अनेक
कारोबारियों के यहां से अधिकारियों को दिल्ली और आगरा में एक ही पते पर संचालित कई कंपनियों के कागजात मिले बताए जा रहे हैैंं। अधिकतर कंपनी जूता कारोबारियों की हैं । वहीं कुछ कंपनी साझेदारी की हैं, इसके अलावा कुछ कंपनी बाहर के लोगों ने भी निवेश कर रखा है।

रजिस्टर और कंप्यूटर डाटा को कर रहे सूचीबद्ध
अधिकारी चारों जूता कारोबारियों की फैक्ट्रियों के स्टाक को सूचीबद्ध करने में जुटे रहे। अधिकारियों ने स्टाक रजिस्टर के साथ कंप्यूटर आदि से सारे साक्ष्य जुटा लिए हैं। साथ ही कारोबारियों द्वारा जमा किए गए पिछले टैक्स के आंकड़ों और वर्तमान की टैक्स और एडवांस टैक्स भुगतान की स्थिति का मिलान भी किया जा रहा है। इसके अलावा कारोबारियों के आवास और प्रतिष्ठानों से कई सेल डीड और रेंटल इनकम की भी जानकारियां मिली हैं।

अधिकारियों ने बुलाया चाबी बनाने वाला तो कारोबारी ने दीं चाबी
कारोबारी मनु अलघ के आवास पर जांच के दौरान कुछ अलमारियों की चाबी नहीं मिली रही थी। मांगने पर कारोबारी ने खुद के शहर से बाहर होने का हवाला दिया, इसके बाद अधिकारियों ने ताला खोलने वाले को भी बुला लिया। लेकिन बाद भी कारोबारी ने चाबी दे दी।

Posted By: Inextlive