आगरा: ब्यूरो शहर की बेटी रूस में अपनी बौद्धिक क्षमता को देश के युवाओं का प्रतिनिधित्व करने जा रही है. तीन चरण में हुई परीक्षा के बाद प्रकाशक की बेटी मान्या को विश्व युवा महोत्सव में भारत देश के प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया. सेंट पॉल्स कालेज खंदारी की पूर्व छात्रा मान्या गर्ग एक मार्च से आयोजित होने वाले सात दिवसीय महोत्सव के लिए बुधवार को रूस रवाना होंगी. वहां मान्या यंग आईटी एस्पिरेंट के रूप में अपने विचार रखेंगी. खास बात यह है कि देशभर से चयनित 360 युवाओं में आईएएस और आईएफएस अधिकारियों के साथ मान्या को युवा महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिला है.


वनस्थली विद्यापीठ की है छात्रा संजय प्लेस के रहने वाले मुरारी प्रकाशन के निदेशक जीतेश गर्ग की बेटी मान्या गर्ग जयपुर के वनस्थली विद्यापीठ में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। बातचीत में मान्या ने बताया कि सेंट पॉल्स कालेज से 12 वीं की परीक्षा के बाद उन्होंने दीक्षालय से तैयारी की। पहले प्रयास में इंजीनियङ्क्षरग की पढ़ाई का सपना साकार हो गया। विश्व युवा महोत्सव में चयन के संबंध में फ्रेंच भाषा विभाग उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव का प्रतिनिधित्व के लिए तीन बार लिखित परीक्षा हुई। इसके बाद वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के जरिए इंटरव्यू हुआ। इसके बाद उनका चयन हुआ।आईएएस और आईएफएस भी शामिल
मान्या ने बताया कि 2017 के बाद आयोजित होने वाले इस विश्व युवा सम्मेलन के लिए देश से 360 युवाओं के दल का चयन हुआ है। इस दल में 150 आईएएस और आईएफएस अधिकारी हैं। गौरव की बात है कि उन्हें इस दल के प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के महोत्सव में पूरी दुनिया के युवा एक मंच पर होकर अपने विचार साझा करेंगे।

Posted By: Inextlive