कोविड-19 वैक्सीनेशन की सुस्त पड़ी रफ्तार अब तेज होगी. जनपद में अब हर दिन मेगा वैक्सीनेशन होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब जनपद में प्रतिदिन 60 हजार लोगों के वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है. अभियान के दौरान जनपद में विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे. जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है उन्हें मोटिवेट करके उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए अन्य विभाग भी सहयोग करेंगे.

आगरा (ब्यूरो)। आगरा में कुल 32.20 लाख लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए वैक्सीन लगाई जानी है। अब तक जनपद में लगभग 22.20 लाख लोगों को पहली डोज लग भी चुकी है। अब जनपद में 10 लाख लोगों को और वैक्सीन लगनी है, इसके अलावा विभाग के लिए 26 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाना चुनौती होगा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में जल्द से जल्द सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के टारगेट हैं। इसको देखते हुए अब डेली 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का टारगेट रहेगा। जनपद में प्रतिदिन मेगा वैक्सीनेशन की तरह बड़े स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी प्रभु एन। सिंह रोजाना जनपद में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा कर रहे हैं।

छूटे हुए लोगों पर फोकस
सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के छूटे हुए लोगों के वैक्सीनेशन पर फोकस किया जा रहा है। जिन लोगों की सेकंड डोज ड्यू है, उनको भी दूसरी डोज लगवाने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है, वे घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।

लगाए जा रहे विशेष कैंप
डीआईओ डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि जनपद में 32.20 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का टारगेट है। इसे प्राप्त करने के लिए अब जनपद में रोजाना विशेष वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और वैक्सीन लगाई जाएगी। डीआईओ ने कहा कि जिन लोगों ने अब तक अपने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाई है वे अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर पहली डोज लगवा लें, जिन लोगों की दूसरी डोज लगना बाकी है वे अपने दूसरी डोज तय समय पर लगवा लें। डीआईओ ने बताया कि गुरुवार को जनपद में 600 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। इसमें पहले से निर्धारित केंद्रों के साथ-साथ विशेष कैंप लगाकर भी वैक्सीन लगाई गई।

लगाए गए विशेष कैंप
गुरुवार को जनपद में आगरा किला, केपी इंजीनियरिंग कॉलेज सहित अन्य जगहों पर विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। शाहगंज प्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान यूनिसेफ के डीएमसी अमृतांशु राज, बीएमसी शायना परवीन ने सपोर्टिव सुपरविजन किया। इस दौरान केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। आरिज शेरवानी, स्टाफ नर्स गीता, सविता शर्मा और खुशबू मौजूद रहे।

"कोविड वैक्सीनेशन अभियान में अब डेली 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का टारगेट है। अब डेली बड़े स्तर पर जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे."
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

Posted By: Inextlive