अलीगढ़ से इलाज को छोटी बहन को लेकर पहुंची थी बुजुर्ग बड़ी बहन निदेशक के आदेश पर मानसिक रोगी को किया गया एडमिट

आगरा(ब्यूरो). मानसिक रोगी को इलाज के लिए अलीगढ़ से उपचार के लिए भर्ती कराने आई बुजुर्ग बड़ी बहन पिछले तीन दिन से भटक रही थी। जब ये मामले दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट रिपोर्टर की जानकारी में आया तो रिपोर्टर ने इनकी परेशानी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मामला मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के अधिकारियों की जानकारी में आने पर आनन-फानन में अलीगढ़ से आगरा पहुंची मानसिक रोगी को भर्ती कर लिया गया। इसके बाद पीडि़त महिला का उपचार शुरु किया गया।

डॉक्यूमेंट पूरे न होने का हवाला
अलीगढ़ की रहने वाली बुजुर्ग 71 वर्षिय बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनकी छोटी बहन 57 वर्ष मानसिक रोगी है। वह अलीगढ़ से मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र में बहन को इलाज के लिए भर्ती कराने के लिए उनको आगरा लेकर आई थीं, लेकिन उनको अधिक उम्र के चलते भर्ती नहीं किया गया था, वहीं बुजुर्ग महिला का कहना था कि उनके पास सभी दस्तावेज हैं, जिसमें कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट, आधार कार्ड जिसमें मानसिक रोगी की उम्र्र 57 वर्ष है। मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र के नियम अनुसार साठ वर्ष से अधिक को भर्ती नहीं करना बताया गया है।

तीन दिन से लगा रही थीं चक्कर
बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसकी बहन एक शिक्षिका थी, एक दुर्घटना के कारण वह मानसिक रूप से बीमार हो गई, काफी इलाज करने के बाद भी जब कोई फायदा नहीं हुआ तो मानसिक बीमारी का इलाज कराया गया। पहले भी आगरा मेें मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बहन का इलाज चला है, इसके बाद वह ठीक हो गई, लेकिन कुछ दिन से वह बीमार है। उसके इलाज के लिए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के चक्कर लगा रहीं हैं।

सोशल मीडिया पर की वीडियो पोस्ट
बुजुर्ग महिला की परेशानी को देखकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा इसका वीडियो बनाया गया, जिसमें पीडि़ता द्वारा अपनी समस्या बताई जा रही है। वीडियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसके बाद मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में आया, इसके बाद आनन-फानन में मानसिक रोगी महिला को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। समस्या का समाधान होने पर बुजुर्ग महिला ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का आभार व्यक्त किया। निदेशक मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, डॉ। ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि मानसिक रोगियों से कोविड की रिपोर्ट मांगी जा रही है, बढ़ते कोविड के पेशेंट को देखकर सतर्कता बरती जा रही है।

Posted By: Inextlive