- फतेहाबाद रोड पर बन रहे स्टेशन, आठ महीने में यूपीएमआरसी ने किया कार्य

आगरा। कोविड संक्रमण काल में भी उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम फतेहाबाद रोड पर तीन स्टेशनों का तेजी से निर्माण कर रही है। स्टेशनों के लिए 100 पाइलकैप और 62 पिलर का निर्माण हो चुका है। छह रिग मशीनों से खोदाई की जा रही है। आठ माह में मेट्रो के दो स्टेशन आकार लेने लगे हैं। यह स्टेशन ताज पूर्वी गेट और बसई हैं।

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि 550 पाइल बनकर तैयार हो गई हैं। वहीं ताज पूर्वी गेट स्टेशन से जामा मस्जिद तक पहले प्राथमिकता वाले भाग में 687 पाइल, 171 पाइलकैप एवं 171 पिलर का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही का¨स्टग यार्ड में अब तक 17 पिलरकैप और डबल टी गर्डर की का¨स्टग का काम पूरा हो गया है।

मेट्रो प्रोजेक्ट पर नजर

- 7 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया था आगरा मेट्रो निर्माण परियोजना का शुभारंभ।

- 7 दिसंबर, 2020 से पाइ¨लग कार्य की हुई शुरुआत, 230 दिनों में 550 पाइल बनकर तैयार।

- 1 फरवरी, 2021 को हुआ पहली पाइलकैप का निर्माण, 174 दिनों में 100 पाइल का निर्माण पूरा।

- 15 फरवरी को पहले पिलर का निर्माण हुआ था प्रारंभ, 160 दिनों में 62 पिलर बनकर तैयार।

- शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा। सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कारिडोर 14 किमी और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से का¨लदी विहार तक दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा।

- कुल 27 स्टेशन होंगे।

Posted By: Inextlive