उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन यूपीएमआरसी की टीम ने सिकंदरा तिराहा सहित मेट्रो के तीन एलिवेटेड स्टेशनों का काम शुरू कर दिया है. 312 करोड़ रुपए से यह तीनों स्टेशन नेशनल हाईवे-19 के डिवाइडर के ठीक ऊपर से होकर गुजरेंगे. यह कार्य 18 महीने में पूरा होगा. फस्र्ट फेज में मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं. जल्द ही 300 स्ट्रीट लाइट के पोल हटाए जाएंगे. टीम द्वारा एलईडी लाइट लगाई जाएंगी.

आगरा(ब्यूरो )। शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा। सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल तक 14 किमी लंबा होगा। इसमें साढ़े सात किमी अंडरग्राउंड और साढ़े छह किमी एलिवेटेड ट्रैक होगा। लोकसभा चुनाव के चलते यूपीएमआरसी की टीम ने नेशनल हाईवे-19 के कार्य की गति को धीमा कर दिया था।

चुनाव के चलते धीमी पड़ी प्रक्रिया

सिकंदरा तिराहा से खंदारी चौराहा तक तीन स्टेशन बनेंगे। इसमें सिकंदरा तिराहा, गुरु का ताल और खंदारी एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। 312 करोड़ रुपए से सीगल कंपनी तीनों स्टेशन का निर्माण करेगी। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि नेशनल हाईवे के डिवाइडर के दोनों तरफ की एक-एक लेन पर जल्द ही बैरीकेङ्क्षडग की जाएगी। सफाई के लिए 20 कर्मचारियों को लगाया जाएगा। 350 के आसपास एलईडी लाइट लगेंगी। जगह-जगह साइनेज लगाए जाएंगे। पांच से छह जगहों पर मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं। नमूने मशीन से 120 फीट तक की गहराई से लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेट्रो ट्रैक डिवाइडर के आठ मीटर के ऊपर से होकर गुजरेगा। हाईवे के दोनों तरफ प्रवेश और निवास द्वार बनाया जाएगा।
---
एमजी रोड पर जल्द शुरू होगा कार्य
यूपीएमआरसी की टीम आगरा कैंट स्टेशन से एमजी रोड होते हुए भगवान टाकीज चौराहा तक एलिवेटेड स्टेशन का काम चालू होगा। इसकी शुरुआत मिट्टी के नमूने लेने और स्ट्रीट लाइट हटाने से होगी।
-----
सिकंदरा तिराहा सहित तीन मेट्रो के स्टेशनों पर काम चालू हो गया है। नेशनल हाईवे-19 पर यह 312 करोड़ रुपये से बनेंगे। जल्द ही स्ट्रीट लाइट को हटाया जाएगा।
पंचानन मिश्र, उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क यूपीएमआरसी

Posted By: Inextlive