आगरा: आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में एक और नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। प्री इंजीनियर्ड बि¨ल्डग (पीईबी) तकनीक से वर्कशाप और शेड तैयार होगा। इस पर काम शुरू हो गया है। डिपो में ट्रेनों के रखरखाव में इसका प्रयोग किया जाएगा। मेट्रो का पहला डिपो फतेहाबाद रोड स्थित पीएसी ग्राउंड में चल रहा है।

उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि कवर्ड ट्रेन स्टे¨लग शेड, इंटीग्रेटिड वर्कशॉप, पिट व्हील लेथ का निर्माण किया जाएगा। इसका फाउंडेशन बनकर तैयार हो गया है। डिपो परिसर में 2600 मीटर में 1170 मीटर की कंपाउंड वाल बनकर तैयार हो गई है। उन्होंने बताया कि पीईबी तकनीक के जरिए न सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि निर्माण की लागत में कमी आती है। इस तकनीक में कम समय में बड़े एवं विशाल शेड का निर्माण किया जाता है। फैक्ट्री में निर्मित पीईबी के मेटल से बने विभिन्न भागों को निर्माण स्थल पर लाकर जोड़ा जाता है। वहीं फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के तीन एलीवेटेड स्टेशनों का निर्माण चल रहा है जबकि सात अंडरग्राउंड स्टेशनों का जल्द टेंडर होने जा रहा है।

Posted By: Inextlive