आगरा: लोगों तक ज्यादा सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम के जोन चौथे जोनल कार्यालय की सोमवार से शुरुआत हो गई। नगर निगम परिसर में बने हरीपर्वत जोन के व शहर के इस चौथे जोनल कार्यालय का उद्घाटन मेयर नवीन जैन व नगर आयुक्त निखिल टीकाराम ने किया।

मिनी नगर निगम बनाए गए

मेयर ने बताया कि 20 लाख की आबादी और नगर निगम सीमा विस्तार को देखते हुए महानगर को चार जोन में बांटकर प्रत्येक जोन में एक मिनी नगर निगम कार्यालय (जोनल कार्यालय) खोला गया है, जिसका उन्होंने वादा किया था। पहला जोनल कार्यालय लोहामंडी में 26 मई को, दूसरा जोनल कार्यालय ताजगंज में 27 मई, तीसरा जोनल कार्यालय छत्ता में 11 जून को शुरु हो चुका है, आज हरीपर्वत जोन के चौथे जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मेयर का कहना था कि लोगों को अब नगर निगम से जुड़े कार्यों के लिए निगम जिला मुयालय नहीं आना होगा, नजदीकी जोनल कार्यालय पर संपर्क कर वह समाधान पा सकेंगे। कार्यालय, सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला के निर्देशन में चलेगा। सभी जोनल कार्यालय के प्रभारियों को सभी प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार प्राप्त हैं। इसलिए टैक्स, सीवर, सफाई, लाइट, निर्माण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य समस्याओं की जोनल कार्यालय पर तुरंत सुनवाई होगी और समाधान होगा। इस दौरान अपर नगर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह और विनोद कुमार गुप्ता, जोनल कार्यालय प्रभारी एवं सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला और रोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

यह क्षेत्र होंगे लाभांवित

हरीपर्वत जोनल कार्यालय के शुरू होने से 87 भूड़ का बाग (कमलानगर एक्सटेंशन), 85 कावेरी कुंज, 90 बल्केश्वर, 56 लोहिया नगर, 93 कमलानगर (लाक ई,एफ,जी), 81 कमलानगर (लाक ए,बी,सी,डी), 43 घटवासन, 13 नगला हरमुख, 51 विजय नगर, 47 घटिया आजम खां, 92 वजीरपुरा, 11 चारसू दरवाजा, 94 बाग फरजाना, 80 जटपुरा, 82 भीमनगर, 6 जगदीश पुरा, 29 खंदारी, 71 नगला पदी, 31 लायर्स कालोनी, 26 जागेश्वर नगर, 61 सरलाबाग, 52 देवनगर, 38 गैलाना, 96 महर्षिपुरम, 73 सिकंदरा आदि क्षेत्र के लोग लाभांवित होंगे।

यह होंगे उपलध

हाउस टैक्स विभाग के कर निर्धारण अधिकारी, कर अधीक्षक, कर एवं राजस्व निरीक्षक, लिपिक व कैश काउंटर।

सफाई एवं स्वास्थ्य विभाग के जोनल सेनेटरी आफिसर, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक, लिपिक, जन्म-मृत्यु पंजीयन स्टाफ, सफाई कर्मी, जोनल प्राइमरी गार्बेज कलेक्शन वाहन व स्टाफ।

निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, बेलदार, मिस्त्री एवं लिपिक।

पथ प्रकाश विभाग के अवर अभियंता, लाइनमैन, कुली, ईईएसएल स्टाफ।

जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता।

जोनल कार्यालय में निगम जिला मुयालय की तरह सभी सुविधाएं उपलध हैं, लोगों की शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे।

निािल टीकाराम फुंडे, नगरायुक्त

Posted By: Inextlive